बांधवभूमि, उमरिया
गोवर्धन पूजा के अवसर पर संयुक्त कलेक्ट्रेट भवन मे कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत इला तिवारी ने पौध रोपित किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि हमे अधिक से अधिक पौध रोपण करना चाहिए। सांथ ही पौधों की रक्षा करनें का संकल्प लेना चाहिए। जब यही पौध बड़े होकर वृक्ष बनेंगे तो एक ओर जहां आक्सीजन देंगें वही दूसरी ओर फल देंंगे। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत इला तिवारी ने कहा कि जिस प्रकार हम अपनें घरों में छोटे बच्चों की देखभाल करते है , ठीक उसी प्रकार हमें पौध लगाकर उसकी भी देखभाल करना चाहिए। इस अवसर पर जन अभियान परिषद सेक्टर वन के परामर्षदाता जय भारती साहू, नवांकुर समिति के अध्यक्ष संतोष त्रिपाठी, अखिलेष त्रिपाठी, अनुराग तिवारी उपस्थित थे।
कलेक्ट्रेट प्रांगण मे हुआ पौधों का रोपण
Advertisements
Advertisements