कलेक्टर, सीईओ ने गोद लिये स्कूल

पहल: जिले के हाई तथा हायर सेकेण्ड्री स्कूलों मे शैक्षणिक गुणवत्ता सुधारने की कवायद

प्रतियोगी परीक्षाओं के लिये मार्गदर्शन देने लगाई गई अधिकारियों की ड्यूटी
उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने जिले के हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी स्कूलों की शैक्षणिक गुणवत्ता बेहतर करने तथा विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं का मार्गदर्शन देने हेतु जिला एवं खण्ड स्तरीय अधिकारियों की ड्यूटी लगाई है। ये अधिकारी संबंधित विद्यालयों को गोद लेकर समय-समय पर गुणवत्तायुक्त शैक्षणिक गतिविधियों के संचालन हेतु विशेष प्रयास करेंगे। इसी कड़ी मे कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने शासकीय उमावि कन्या उमरिया तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अंशुल गुप्ता ने शासकीय उमावि कालरी उमरिया को गोद लिया है।


सुधरेगा परीक्षा परिणाम
जिला शिक्षा अधिकारी उमेश कुमार धुर्वे ने बताया कि जिले के तीनो विकासखण्ड मे कुल 136 शासकीय हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी विद्यालय संचालित हैं। इनमे 100 विद्यालय ऐसे हैं जिनमे कक्षा 10वीं का परीक्षा परिणाम इस बार संतोषजनक नहीं रहा है। विभागीय निर्देशानुसार ऐसे विद्यालयों को मार्गदर्शन प्रदान करने जिला एवं खण्ड स्तरीय अधिकारियों को तैनात किया गया है। ये अधिकारी वर्ष 2020-21 की परीक्षा की तैयारी हेतु छात्रों तथा प्रबंधन को मार्गदर्शन देंगे। जिससे परिणाम मे सुधार होगा।
इनकी भी देंगे ट्रेनिंग
बताया गया है कि उक्त अधिकारी विद्यार्थियों को डिजिटल ऐप के सफ ल संचालन सहित, एमपी कैरियर मित्र एप एवं ड्डह्यश्चद्यह्म्द्ग श्चशह्म्ह्लड्डद्य के माध्यम से विद्यार्थियों की कैरियर काउंसलिंग एवं मार्गदर्शन प्रदान करेगे। इसके अलावा विद्यालय में अध्ययनरत छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं में सम्मिलित कराते हुये परीक्षाओं की तैयारी के लिए मार्गदर्शन, विभाग द्वारा संचालित विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों एनएसएस, एनसीसी एवं स्काउट गाइड मे सहभागिता के लिए प्रोत्साहन दिया जायेगा।
प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव का प्रयास है कि छात्रों को विद्यालय मे ही संजय गांधी थर्मल पावर प्लांट, एसईसीएल, पुलिस विभाग, वन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पर्यटन विभाग आदि शासकीय महकमो मे समय-समय पर होने वाली भर्तियों के लिये भी तैयार किया जाय। इसके लिये अधिकारियों द्वारा प्रतियोगी परीक्षाओं के लिये ष्द्बह्यष्श 2द्गड्ढद्ग3 के माध्यम से ऑनलाईन गैस्ट लैक्चर देकर प्रोत्साहित किया जायेगा। साथ ही प्राचार्यों एवं शिक्षकों को भी गुणवत्तायुक्त शैक्षणिक गतिविधियों मे आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान किया जायेगा।

Advertisements
Advertisements

2 thoughts on “कलेक्टर, सीईओ ने गोद लिये स्कूल

  1. Good day! Would you brain if I share your blog with my zynga team? There’s a great deal of folks that I believe would actually delight in your articles. Be sure to let me know. Quite a few thanks

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *