कलेक्टर ने सीएम के दौरे की तैयारियों का लिया जायजा
उमरिया। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आगामी 24 एवं 25 नवंबर को जिला आगमन को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने आला अधिकारियों के सांथ कार्यक्रम स्थल का दौरा किया। कलेक्टर ने ताला स्थित एमपीटी के सभागार का निरीक्षण किया तथा बैठक व्यवस्था के संबंध में तैयारियों के लिए आवश्यक निर्देश दिए। उन्होने बांधवगढ ताला मार्ग तथा गुरूवाही स्थित हेलीपैड का निरीक्षण कर कार्यपालन यंत्री लोनिवि को आवश्यक मरम्मत के संबंध मे निर्देश दिए। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक विकास शाहवाल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अंशुल गुप्ता, वन मण्डला अधिकारी आर एस सिकरवार, संयुक्त संचालक बांधवगढ नेशनल पार्क देवांशु शेखर , अपर कलेक्टर अशोक ओहरी, एसडीएम सिद्धार्थ पटेल, कार्यपालन यंत्री लोनिवि, विद्युत मण्डल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मानपुर उपस्थित थे।