कलेक्टर ने तीन ट्रेक्टर राजसात करनें पारित किया आदेश

उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव द्वारा जिले मे खनिजों के अवैध उत्खनन परिवहन, भण्डारण की रोकथाम हेतु दिए गये निर्देश के तहत कार्यवाही जारी है। गत दिवस अजय दुबे पिता श्री बिहारीलाल दुबे निवासी वार्ड न. 06 राजीव वार्ड उमरिया, जिला उमरिया (म.प्र) के स्वामित्व के वाहन ट्रेक्टर चेसिस क्रमांक एचजेडजेएसई 428575 एसएम वाहन क्रमांक एमपी 54 ए 2474 को खनिज रेत का अवैध परिवहन करने पर जप्त किया गया था। इसी तरह अमित द्विवेदी पिता कौशल प्रसाद द्विवेदी निवासी पुराना पडाव उमरिया (म.प्र ) के स्वामित्व के वाहन ट्रेक्टर क्रमांक एमपी 54 ए 2129 को खनिज रेत का अवैध परिवहन करने पर जप्त जप्त किया गया। संदीप कुमार विश्वकर्मा निवासी वार्ड न. 06 पाली तहसील पाली उमरिया ( म.प्र) के स्वामित्व के वाहन ट्रेक्टर क्रमांक एमपी 54 ए 2214 को खनिज रेत का अवैध परिवहन करने पर जप्त किया गया। तीनों प्रकरणों को कलेक्टर न्यायालय उमरिया द्वारा आदेश पारित कर उक्त जप्तशुदा वाहनों को मय ट्राली के शासन पक्ष मे राजसात किया गया है। आम जन से अपेक्षा है कि वे खजिनों का परिवहन निर्धारित ई-टी.पी. के साथ ही करे।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *