उमरिया। विश्व क्षय दिवस के अवसर पर कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने कलेक्ट्रेट परिसर से टीबी जागरूकता रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया साथ ही जिले मे टीबी के संबंध मे जानकारी प्राप्त की। कार्यक्रम मे मुख्य चिकित्सा स्वाथ्य अधिकारी डॉ. आरके मेहरा, जिला क्षय अधिकारी डा.मुकुल तिवारी, समन्वयक रोहित सिंह बघेल, डॉ स्वामी, नृपेंद्र सिंह,कपिल कुमार, संदीप गौतम, सियानंद प्रजापति, शिव हलड़कर, सत्य सोनिनियाज अंसारी, परमेश्वर मरावी, निमिष स्वामी उपस्थिति रहे। विश्व क्षय दिवस के अवसर पर आदर्श महाविद्यालय मे छात्रों के बीच जागरूकता कार्यशाला का आयोजन भी किया गया। इसी तरह लोढा ग्राम मे एनएसएस कैम्प मे बच्चों को जानकारी दी गयी।
कक्षा 11वीं के समाज शास्त्र तथा अन्य विषयों की परीक्षा आज
उमरिया। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा शैक्षिक सत्र 2021-22 की कक्षा 11वीं की वार्षिक परीक्षा सभी शासकीय हाई और हायर सेकेंडरी विद्यालयों मे कक्षा 11वीं की परीक्षा सुबह 8.30 से 11.30 के बीच आयोजित की जा रही है। जारी टाईम टेबल अनुसार आज 25 मार्च को समाज शास्त्र, कृषि, होम साइंस कला समूह, ड्राईंग एण्ड डिजाईनिंग, बुक कीपिंग एण्ड एकाउटेंसी, इनवायरमेंटल एज्यूकेशन एण्ड रूरल डवलपमेंट, इंटरप्रेनुअरशिप आधार पाठ्यक्रम की परीक्षा आयोजित की जाएगी।