उमरिया। साप्ताहिक जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने विभिन्न विभागों के जिला प्रमुख अधिकारियों की उपस्थिति मे जिले भर से आए आवेदकों की समस्यायें सुनी तथा कुछ शिकायतों का मौके पर ही निराकरण कराया। ग्राम महरोई से आए दीपचंद्र नामदेव ने घर गिरने पर आर्थिक सहायता दिलानें, ग्राम चंदवार से आए केशव ने दंबगों द्वारा उनकी जमीन पर जबरन कब्जा करनें, ग्राम टिकुरीटोला से आए उदयभान सिंह चर्तुवेदी चिल्हारी समिति प्रबंधक द्वारा वित्तीय अनियमितता करनें, ग्राम छपरौड़ से आई सुखबरिया ने सर्प दंश पर राजस्व पुस्तक परिपत्र के अनुसार सहायता राशि दिलानें संबंधी आवेदन किया। इसी तरह ग्राम बरबसपुर से आए राजेंद्र महरा ने सार्वजनिक निस्तार का रास्ता खुलवाने, ग्राम पड़वार से आए जियालाल विश्वकर्मा ने दबंगो द्वारा अरहर एवं तिल की फसल नष्ट कर देने, ग्राम भरौला से आए दादूराम ने प्रधानमंत्री आवास योजना की किश्त जारी करानें तथा ग्राम रहठा से आए गेंदलाल ने सार्वजनिक रास्ता खुलवाने संबंधी आवेदन किया।
कलेक्टर ने जनसुनवाई मे सुनी समस्यायें
Advertisements
Advertisements