बांधवभूमि, उमरिया
जिले मे विकास यात्रा का दौर जारी है। विकास यात्रा का नेतृत्व बांधवगढ़ विधानसभा क्षेत्र मे विधायक बांधवगढ़ शिवनारायण सिंह कर रहे है। विकास यात्रा मे जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारी पहुुंचकर विभागीय योजनाओं की समीक्षा करते है तथा आम जन को योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही पूर्व मे लाभान्वित हितग्राहियों से चर्चा तथा छूटे हुए पात्र व्यक्तियों से आवेदन लेकर लाभान्वित करने का कार्य किया जा रहा है। कलेक्टर डॉ. कृष्णदेव त्रिपाठी ने ग्राम पंचायत नरवार मे विकास यात्रा मे भाग लेकर आम जन को विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने योजनाओं के माध्यम से लाभान्वित हितग्राहियों से चर्चा भी की। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि जो पात्र हितग्राही योजनाओ का लाभ अभी तक नही पा सके है उन्हें चिन्हित किया जाए तथा लाभान्वित किया जाए। उन्होंने बताया कि विकास यात्रा के दौरान आवेदन प्राप्त करने, उन्हें पंजीकृत करनें का दायित्व जन सेवा मित्रों को सौंपा गया है। जन सेवा मित्र जो हितग्राही आवेदन नही लिख सकते है उनसे पूछकर आवेदन लिखे तथा पंजीकृत करें। इसी तरह विकास यात्रा की कार्यक्रम स्थल मे समस्त व्यवस्था का दायित्व जन अभियान परिषद को सौंपा गया है। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि संबंधित ग्राम पंचायत सचिव, रोजगार सहायक तथा जन अभियान परिषद के स्वयं सेवक विकास यात्रा के आयोजन की जानकारी जन जन तक पहुंचाये जिससे अधिक से अधिक पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित किया जा सके। इस अवसर पर संग्राम सिंह, गुलाब यादव, प्यारे लाल यादव, एसडीएम बांधवगढ सिद्धार्थ पटेल, राजीव गुप्ता यात्रा प्रभारी, जल जीवन मिशन के अधिकारी, जन अभियान परिषद से शिव शंकर शर्मा तथा जन सेवा मित्र उपस्थित रहे।
कलेक्टर ने की योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा
Advertisements
Advertisements