कलेक्टर ने की जनसुनवाई

उमरिया। साप्ताहिक जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, अपर कलेक्टर अशोक ओहरी तथा नजूल तहसीलदार चंद्रशेखर मिश्रा के द्वारा जिला स्तरीय अधिकारियों की उपस्थिति मे जन सुनवाई की गई। उमरिया नगर के वार्ड नंबर 7 निवासी मुन्ना वंशकार ने बीमारी के कारण आर्थिक मदद देने, पूजा चौहान हाई स्कूल छादा ने अतिथि शिक्षक के पद से पृथक कर देने, नरेंद्र सिंह ग्राम धौरखोह एवं कमलेश ग्राम सलैया ने वन्य प्राणियों द्वारा फसल नष्ट कर देने पर राहत राशि दिलानें, रमेश दास सलैया ने चिकित्सा का लाभ दिलाने, सस्तरा से आए राजेंद्र पाण्डेय ने एमपीआरडीसी द्वारा बनाई गई रोड मे पानी की निकासी की व्यवस्था करानें, ग्राम रोझिन से आए हैदर खान ने बिजली खंभे की तार चोरी हो जाने, ग्राम कोटेल्दे से आए बहोरन सिंह ने घर से बेदखल करनें तथा ग्राम बड़छड़ से आए रज्जू ढीमर ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ दिलानें संबंधी आवेदन किया।

बच्चों को लगाये जा रहे डीपीटी के टीके
उमरिया। जिले के विभिन्न विद्यालयों मे स्वास्थ्य विभाग द्वारा डीपीटी टीकाकरण किया जा रहा है। अब तक करींब 12 से 15 हजार बच्चों का टीकाकरण पूर्ण भी कर लिया गया है। जिला टीकाकरण अधिकारी अनिल सिंह ने बताया कि 5 से 6 वर्ष के बच्चों को डीपीटी बूस्टर डोज,10 से 11 वर्ष एवं 16 वर्ष के बच्चों को टीडी टीका लगाया जा रहा है, जिले मे करींब 32 हजार बच्चों के टीकाकरण का लक्ष्य है।

जिले मे 5.0 मिमी वर्षा दर्ज
उमरिया। अधीक्षक भू अभिलेख ने बताया कि जिले मे बीते 24 घंटे मे 5.0 मिमी वर्षा दर्ज की गई है जिसमें मानपुर तहसील में 12.5मिमी, पाली मे 8.2 मिमी, नौरोजाबाद मे 4.4 मिमी शामिल है। जिलें मे आज दिनांक तक 874 मिमी वर्षा दर्ज की गई है जिसमें बांधवगढ़ मे 914 मिमी, मानपुर मे 785 मिमी, पाली मे 911 मिमी वर्षा, नौरोजाबाद मे 748 मिमी, चंदिया मे 919.9 मिमी वर्षा शामिल है।

आयुष्मान कार्ड के लिए विद्यालय मे सुरक्षित रखें बच्चों के दस्तावेज
उमरिया। जिला शिक्षा अधिकारी उमेश कुमार धुर्वे ने समस्त संस्था प्रमुख, शासकीय उमावि, हाई स्कूल को निर्देशित किया है कि वे सभी विद्यार्थी जो आयुष्मान कार्ड के लिए पात्र है ऐसे विद्यार्थियों के दस्तावेज प्राप्त करके विद्यालय मे सुरक्षित रखे। विद्यालय मे ही पंचायत सचिव तथा अन्य अधिकारी कर्मचारी द्वारा आयुष्मान कार्ड बनाएं जाएंगे। सभी विकासखण्ड अधिकारी अपने विकासखण्ड की हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी स्कूल कक्षा 9वीं से 12 वीं एवं विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय कक्षा 1 से 8 की आयुष्मान कार्ड के संबंध मे प्रतिदिन समीक्षा करेंगे एवं संख्यात्मक जानकारी प्रतिदिन प्राप्त करेंगे और इसकी जानकारी प्रतिदिन जिला शिक्षा अधिकारी की प्रभारी को अवगत कराएंगे।

Advertisements
Advertisements

4 thoughts on “कलेक्टर ने की जनसुनवाई

  1. I’m truly enjoying the design and layout of your site. It’s a very easy on the eyes which makes it much more pleasant for me to come here and visit more often. Did you hire out a designer to create your theme? Superb work!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *