कलेक्टर ने की ग्रीष्म कालीन पेयजल व्यवस्था की समीक्षा
बांधवभूमि, उमरिया
कलेक्टर डॉ. कृष्ण देव त्रिपाठी द्वारा जिले मे ग्रीष्म कालीन पेयजल व्यवस्था की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियो को निर्देश दिए है कि पेयजल संबंधित समस्याओं का त्वरित निराकरण किया जाए। उन्होने कहा कि आम जनता से कंट्रोल रूम तथा मोबाइल वाट्सअप एवं सीएम हेल्पलाईन के माध्यम से प्राप्त होने वाली शिकायतों का 48 घंटे के भीतर अनिवार्य रूप से निराकरण किया जाए। उन्होंने सामूहिक नल जल योजना तथा एकल नल जल योजनाओं की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि कार्यवार साप्ताहिक प्रगति की कार्य योजना बनाई जाए तथा उसके प्रगति का प्रतिवेदन समीक्षा हेतु प्रस्तुत किया जाय। बैठक मे कलेक्टर ने सामूहिक नल जल योजना करनपुरा, इंदवार, बल्हौड़ की समीक्षा कर जरूरी निर्देश दिये। इस मौके पर लेखा अधिकारी जिला पंचायत, जल जीवन मिशन, सहायक यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग तथा कंन्ट्रेक्टर उपस्थित थे।
फायर बिग्रेड की व्यवस्था दुरूस्त रखें: कलेक्टर
बांधवभूमि, उमरिया
कलेक्टर डॉ. कृष्ण देव त्रिपाठी ने ग्रीष्म काल मे अग्नि दुर्घटनाओ की आशंका को देखते हुए समस्त नगरीय निकायों को फायर ब्रिगेड की व्यवस्था दुरूस्त रखते के निर्देश दिये हैं। उन्होने कहा कि समय पर जानकारी मिलने तथा बचाव दल के पहुंचने से जन धन की हानि को कम किया जा सकता है। उन्होंने जिले के सभी मुख्य नगर पालिका अधिकारियों से कहा है कि उनके यहां जो फायर बिग्रेड उपलब्ध है, उन्हें चालू हालत मे रखें। जिससे आवश्यकता पडने पर त्वरित सेवा उपलब्ध कराई जा सके। बैठक मे संयुक्त कलेक्टर कमलेश पुरी, एचआर धुर्वे, एसडीएम मानपुर नेहा सोनी, बांधवगढ सिद्धार्थ पटेल, जिला आपूर्ति अधिकारी बीएस परिहार सहित विभिन्न विभागों के जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर ने किया कार्यालयीन कार्य विभाजन
उमरिया। कलेक्टर डॉ. कृष्ण देव त्रिपाठी ने प्रभारी तहसीलदार, नायब तहसील, अधीक्षक भू अभिलेख के स्थानांतरण उपरांत जिले में उपस्थिति के फलस्वरूप कार्यालयीन कार्य व्यवस्था की दृष्टि से कार्य विभाजन किया है, जिसमे रमेश रावत तहसीलदार नौरोजाबाद को तहसीलदार तहसील करकेली वृत्त रहठा, अनुराग मरावी नायब तहसीलदार पाली को नायब तहसीलदार तहसील करकेली वृत्त करकेली, घुलघुली, आशीष चतुर्वेदी नायब तहसीलदार को प्रभारी तहसीलदार तहसील नौरोजाबाद वृत्त महुरा, नौरोजाबाद, कोहका, कन्हैयादास पनिका प्रभारी अधीक्षक भू अभिलेख को प्रभारी तहसीलदार तहसील मानपुर वृत्त बिजौरी, मानपुर, राजेश पारस नायब तहसीलदार मानपुर को नायब तहसीलदार मानपुर वृत्त बल्हौड तथा शेषमणि शर्मा प्रभारी नायब तहसीलदार को प्रभारी नायब तहसीलदार मानपुर को वृत्त अमरपुर, इंदवार का दायित्व सौपा गया है। यह आदेश तत्काल प्रभावशील हो गया है।
विद्युत पेशनर्स हित रक्षक संघ की बैठक आज
बांधवभूमि, उमरिया
विद्युत पेशनर्स हित रक्षक संघ की बैठक आज 11 अप्रेल को 12 बजे सिंगलटोला स्थित सामुदायिक भवन मे आयोजित की गई है। संगठन के सचिव बीएल पटेल ने उक्ताशय की जानकारी देते हुए बताया कि बैठक मे पेंशन का भुगतान शासकीय कोषालय से करने, लंबित मंहगाई राहत सहित अन्य विषयों पर चर्चा करने के सांथ आगे की रणनीति पर विचार किया जायेगा।