सीएम का होगा लाईव प्रसारण, आयोजन हेतु बनाये गये नोडल एवं सेक्टर अधिकारी
उमरिया। प्रदेश सरकार द्वारा17 सितंबर से 25 सितंबर तक गरीब कल्याण सप्ताह योजना के तहत आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों की तैयारी की कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव द्वारा समय सीमा की बैठक मे समीक्षा की गई। उन्होने कहा कि गरीब कल्याण सप्ताह के तहत प्रत्येक दिन अलग-अलग विभागों से संबंधित कार्यक्रमो का आयोजन किया जाएगा। संबंधित विभाग के अधिकारी इस कार्यक्रम के नोडल अधिकारी होगे। उन्होने बताया कि कार्यक्रमों का आयोजन ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित होगा। सभी जगह प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के उद्बोधन का लाईव प्रसारण दिखाया जाएगा। जिसकी व्यवस्था करनें के निर्देश संबंधित जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को दिए गए है। कार्यक्रम की मानीटरिंग हेतु जिला स्तरीय अधिकारियो को सेक्टर अधिकारी नियुक्त किया गया है।
अधिक से अधिक हो लोगों की भागीदारी
कलेक्टर ने इन कार्यक्रमों मे अधिक से अधिक लोगों को भागीदार बनने पंजीयन करानें की अपील की है। सांथ ही पंचायत प्रतिनिधियों, जनप्रतिनिधियों, उचित मूल्य दुकान के विक्रेताओं, आम जन तथा विभिन्न योजनाओ के हितग्राहियों से लिंक मे जाकर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया करने को कहा है।
निशुल्क प्राप्त होगा खाद्यान्न
कलेक्टर ने बताया कि 16 सितम्बर को होने वाले मुख्यमंत्री अन्नापूर्णा योजना अन्न उत्सव का आयोजन किया जाएगा। प्रदेश के 37 लाख नवीन उपभोक्ताओं को पात्रता पर्ची और राशन पैकेट प्रदान करने का कार्य इन लोगों की जिन्दगी बदलने का अभिनव प्रयास है। यह किसी एक विभाग का कार्यक्रम न होकर राज्य सरकार का महत्वपूर्ण अभियान है, जिसे ग्रामीण विकास, राजस्व, कृषि और अन्य सभी विभाग भी सफ ल बनाने के लिए जुट जाएं।
शिकायतों का करें निराकरण
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव की अध्यक्षता मे संपन्न साप्ताहिक समय सीमा की बैठक मे एक वर्ष के पूर्व तक समस्त समय-सीमा के पत्रों का निराकरण करने के निर्देश दिए गए। कलेक्टर ने कहा कि कोई भी समय-सीमा का पत्र लंबित रहने से पात्र हितग्राही को समय पर लाभ नही मिल पाता है। हम सबका दायित्व है कि उनका निराकरण समय सीमा मे सुनिश्चित कर शासन की योजनाओ का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करे। बैठक मे विभिन्न विभागो के जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे।