शहडोल। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती वंदना वैद्य ने त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 के द्वितीय चरण में जनपद पंचायत ब्यौहारी के नौढ़िया, धांधीकुई, भोलहरा, चरका, खुटेहरा, कल्हरी, बोकरा-बोकरी, खामदाड़ सहित अन्य ग्रामों का भ्रमण कर मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। निक्षण के दौरान कलेक्टर ने मतदान केन्द्रों में मतदान दलों के कर्मचारियों से चर्चा कर मतदान की स्थिति, मतदान कर चुके मतदाताओं की संख्या और मतदान प्रतिशत के बारे में जानकारी ली।इस दौरान कलेक्टर ने पीठासीन अधिकारी पुलिस कर्मियों को निर्देशित किया कि मतदान केंद्र में मतदाताओं को एक साथ आने की अनुमति न दें, बारी बारी से मतदाता मतदान केंद्र में आकर अपना मताधिकार का प्रयोग करें, जिससे मतदान प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की लापरवाही ना हो। उन्होंने मतदान केंद्र पर उपस्थित पुलिसकर्मियों से सुरक्षा व्यवस्था के संबंध चर्चा करते हुए स्वतंत्र, निष्पक्ष शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित मतदान कराने के निर्देश दिए।निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने मतदान करने आए मतदाताओं से संवाद करते हुए कहा कि लोकतंत्र के प्रति मतदाता अपने कर्तव्य को निभाए मतदान अवश्य करें। मतदान एकमात्र ऐसा साधन है जिससे गांव की जनता स्वयं अपने गांव का विकास निर्धारित कर सकती है। मत देने की शक्ति से वह अपने गांव की बागडोर संभालने के लिए उनकी नजर में योग्य व्यक्ति को खुद चुन सकते हैं। भारत एक ऐसा देश है जो लोगों को अपने लिए फैसले लेने की पूर्ण आजादी देता है। हर व्यक्ति को मतदान जरूर करना चाहिए क्योंकि हर एक मत कीमती है। उन्होंने कहा कि मतदाता को निडर होकर मतदान करना चाहिए। मतदाता चुनाव में एक नायक होता है। मतदान को करना गांव के लिए आवश्यक और हितकारी है। हर व्यक्ति को मतदान करना ही चाहिए क्योंकि वो हमारा अधिकार है और गांव के लिए उम्मीदवार चुनने के लिए सहायक है।इस दौरान कलेक्टर ने मतदान केंद्र नोढिया में महिलाओं की उमड़ रही भीड़ को देखकर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि हर एक क्षेत्र में महिलाओं की सहभागिता देखने को मिलती है तथा महिला मतदाता बढ़-चढ़ कर मतदान में हिस्सा ले रही है, बहुत हर्ष और उल्लास की बात है। निरीक्षण के दौरान डीपीसी मदन त्रिपाठी सहित मतदान से जुड़े अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
Advertisements
Advertisements