उमरिया। जिले मे ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन फि टनेस और परमिट बनवाने के लिए लोगों को इधर उधर नही भटकना पडे, इसके लिये जिला परिवहन कार्यालय उमरिया मे हेल्प डेस्क स्थापित किया गया है। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने फ ीता काटकर हेल्प डेस्क का शुभारंभ किया। इस अवसर पर परिवहन अधिकारी अनिमेष गढ़पाले विभागीय स्टाफ सहित उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर ने कहा कि हेल्प डेस्क के माध्यम से कोई भी व्यक्ति परिवहन संबंधी कार्यो की जानकारी प्राप्त कर सकेगा, जिससे उनके पैसे एवं समय की बचत होगी। हेल्प डेस्क मे एक कर्मचारी तैनात रहेगा, जो लोगो की मदद करेगा। उन्होने कहा कि नागरिकों को विभिन्न कार्यो के लिए परिवहन कार्यालय आना पड़ता है। समुचित जानकारी के आभाव मे वे परेशान होते रहते हैं। ऐसे लोग हेल्प डेस्क की मदद से आसानी पूर्वक अपने कार्य करा सकेंगे।