कलेक्टर ने किया धान उपार्जन केन्द्रों का निरीक्षण

कलेक्टर ने किया धान उपार्जन केन्द्रों का निरीक्षण
उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने राज्य शासन के निर्देशानुसार आगामी16 नवंबर से पंजीकृत किसानों से किए जाने वाले धान उपार्जन हेतु बनाये गये धान उपार्जन केंद्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिला आपूर्ति अधिकारी बीएस परिहार भी साथ थे। कलेक्टर ने उपार्जन केंद्र पाली, पथरहटा, चंदिया, कौडिया, पेण्ड्रा अखराड तथा बिलासपुर मे बनाये गये धान उपार्जन केंद्रो का निरीक्षण किया। उन्होनें धान खरीदी की प्रारम्भिक तैयारी पूर्ण नहीं पाए जाने पर अप्रसन्नता व्यक्त की गई। कलेक्टर ने उपार्जन केंद्र प्रभारी प्रबंधकों को निर्देशित किया कि10 नवम्बर तक उपार्जन केंद्रो मे किसानों के लिए सभी सुविधाएं जैसे पीने का पानी, बैठने की व्यवस्था, ठंड से बचाव के लिए अलाव की व्यवस्था, धान की सुरक्षा के प्रबंध हेतु तिरपाल, धान खरीदी ग्राउंड को तार की बाउंड्री आदि से घेरने की व्यवस्था पूरी कराए। उन्होनेे आगामी समय सीमा की बैठक मे सहायक आयुक्त सहकारिता एवं महाप्रबंधक जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक को निर्देशों का पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करने को कहा है।

नगर परिषद मानपुर के वार्डो का आरक्षण आज
उमरिया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव ने बताया है कि संचालनालय नगरीय प्रशासन एवं विकास मध्यप्रदेश भोपाल के निर्देशों के परिपालन मे नव गठित परिषद मानपुर के अंतर्गत आने वाले वार्डो के निर्वाचन हेतु यथा स्थिति अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति, अन्य पिछडा वर्ग एवं अन्य सभी वर्ग की महिलाओं के लिए स्थानों मे पुन: संशोधित आरक्षण की कार्यवाही आज 7 नवंबर 2020 को मध्यान्ह 12 बजे से कलेक्ट्रेट सभागार उमरिया मे की जाएगी। आरक्षण की कार्यवाही के दौरान इच्छुक व्यक्ति निर्धारित समय एवं तिथि मे पहुंचकर भाग ले सकते है।

Advertisements
Advertisements

3 thoughts on “कलेक्टर ने किया धान उपार्जन केन्द्रों का निरीक्षण

  1. An outstanding share! I have just forwarded this on to a coworker who is conducting slightly research on this. And he in truth ordered me lunch just because I stumbled on it for him… lol. So let me to reword this…. Thank YOU to the meal!! But yeah, thanks for paying out the perfect time to look at this issue in this article on your website.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *