कलेक्टर ने किया क्लस्टर विकास हेतु चिन्हांकित भूमि का निरीक्षण

बांधवभूमि, उमरिया
कलेक्टर कृष्णदेव त्रिपाठी ने क्लस्टर विकास हेतु चिन्हांकित की गई भूमि एवं औद्योगिक क्षेत्र बड़वार का औचक निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र दिनेश मर्सकोल ने बताया कि जिले मे क्लस्टर विकास हेतु ग्राम लोढ़ा मे 05 हेक्टेयर भूमि एवं उमरिया शहर के छटनकैम्प मे 10000 वर्गफिट भूमि का चिन्हांकन की गई है। कलेक्टर ने निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसी तरह जिले मे स्थापित औद्योगिक क्षेत्र बड़वार का निरीक्षण भी कलेक्टर द्वारा किया गया एवं इकाईयों की स्थापना के संबंध मे आवश्यक निर्देश दिये गये। इस दौरान महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र दिनेश मर्सकोले, नायब तहसीलदार चन्द्रशेखर मिश्रा, सहायक प्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र दीपक गुप्ता एवं अन्य सहायक कर्मचारी उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *