कलेक्टर द्वारा सहकारी समिति बरबसपुर का निरीक्षण

बांधवभूमि, उमरिया
किसानों को बिना किसी परेशानी के रासायनिक उर्वरक उपलब्ध हो सके, इसके लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। कलेक्टर कृष्णदेव त्रिपाठी द्वारा नियमित रूप से उर्वरक की उपलब्धता एवं वितरण की समीक्षा की जा रही है। उन्होंने सहकारिता निरीक्षकों को निर्देश दिए है कि वे नियमित रूप से उर्वरक वितरण की मॉनीटरिंग करें तथा उपलब्धता पर नजर रखें। कलेक्टर श्री त्रिपाठी ने बरबसपुर सेवा सहकारी समिति का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने उर्वरक की उपलब्धता तथा वितरण संबंधी अभिलेखों का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय चार किसान मौजूद थे, जिनके परमिट काटे जा चुके थे। समिति प्रबंधक द्वारा बताया गया कि समिति के अंतर्गत 300 किसान रासायनिक उर्वरक प्राप्त करनें की पात्रता रखते है। अभी तक 200 किसानों द्वारा रासायनिक उर्वरक खरीदी की जा चुकी है। वर्तमान मे समिति के पास 60 टन डीएपी तथा 60 टन यूरिया उपलब्ध है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *