चंदिया मे बने गौशाला
महोदय,
तहसील मुख्यालय चंदिया मे गौशाला न होने से आवारा पशु सड़कों पर घूमते रहते हैं। कई पशु खेतों मे घुस कर फसलों को चौपट कर रहे हैं जबकि अनेक वाहनो की चपेट मे आ कर मौत के मुंह मे समा जाते हैं। इस समस्या को ध्यान मे रखते हुए नगर मे गौशाला का निर्माण कराया जाय ताकि मूक पशुओं के सांथ फसलों की भी रक्षा हो सके।
झल्लू तिवारी
निवासी-चंदिया