उमरिया। कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स के जिलाध्यक्ष कीर्ति कुमार सोनी ने हाल ही मे सरकार द्वारा कलेक्टर गाईड लाईन के अनुसार संपत्ति कर तय करने के निर्णय पर कड़ा विरोध दर्ज कराते हुए इस पर पुर्नविचार की मांग की है। बताया गया है कि संगठन के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र जैन ने भी इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा है। उन्होने बताया कि भारत सरकार का ऋण लेने के लिए मध्यप्रदेश शासन की एलीजिविलिटी पूरी करने हेतु इस अधिनियम को लाया जा रहा है। जो कि व्यापारी, उद्योगपतियों तथा नागरिकों के लिए बहुत ही कष्टकारक साबित होगा। अगर सरकार इसे लागू करती है तो कैट प्रदेश भर में आंदोलन करेगी और सरकार को यह अधिनियम वापस लेने पर विवश करेगी। श्री सोनी ने बताया है कि कैट के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र जैन, महामंत्री मुकेश अग्रवाल एवं संगठन मंत्री गोविंददास असाटी ने सीएम से मुलाकात का समय भी मांगा है, जिसमे इन सभी समस्याओं पर चर्चा की जायेगी।
कलेक्टर गाईड लाईन से संपत्ति कर जोडऩे का निर्णय वापस ले सरकार: सोनी
Advertisements
Advertisements