कलेक्टर के आश्वासन पर लौटे किसान
दो दिन मे बदल जायेगा असोढ़ का ट्रांसफार्मर, धरना किया समाप्त
बांधवभूमि, उमरिया
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव की पहल और आश्वासन पर मानपुर तहसील अंतर्गत ग्राम असोढ़ के किसान सोमवार को अपने गांव वापस लौट गये। बताया गया है कि प्रशासन के निर्र्देश पर मंडल के अधीक्षण यंत्री ने भी असोढ़ मे दो दिनो के अंदर ट्रासंफार्मर लगवाने की बात कही है। उल्लेखनीय है कि करीब दो महीनो से भी अधिक समय बीत जाने के बाद भी ट्रांसफार्मर न बदले जाने एवं कहीं इस मामले की सुनवाई न होने से व्यथित गांव के कई किसान ट्रेक्टर पर राशन पानी के सांथ जिला मुख्यालय के मण्डल कार्यालय आ गये थे। उनका कहना था कि ट्रांसफार्मर के आभाव मे उनकी फसलें खराब हो रही है अत: अब जब तक काम नहीं होता, वे वहीं धरने पर बैठे रहेंगे। जिसकी सूचना पर कलेक्टर द्वारा रात मे ही बस स्टेण्ड मे किसानो से मुलाकात कर कार्यवाही का आश्वासन दे दिया था। सोमवार की दोपहर उनकी पहल पर अधीक्षण यंत्री ने किसानो सेे 2 दिनो मे ट्रांसफार्मर बदलवाने का वादा किया। जिसके बाद सभी ग्रामीण और किसान अपने गांव के लिये रवाना हो गये।