बांधवभूमि, उमरिया
कलेक्टर डॉ. केडी त्रिपाठी के मागदर्शन मे शुरू हुए उमरार सफाई अभियान मे स्थानीय नागरिकों, युवा, व्यापारी, अधिकारी, कर्मचारियों के अलावा समाजसेवी संस्थाओं का भी सहयोग मिल रहा है। बीते दिनो नदी के हनुमान घाट मे हुई सफाई के बाद अब दोनो तटों पर पौधारोपण की तैयारी की जा रही है। घाट के किनारे गड्डों की खुदाई की गई है। बताया गया है कि जल्दी ही यहां औषधीय पौधे रोपे जाएंगे। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्री त्रिपाठी की पहल से लोगों मे नदी को स्वच्छ रखने के प्रति जागरूकता के सांथ लगाव और अपनेपन की भावना प्रगाढ़ हो रही है। कई नागरिक नदी को नये और सुंदर रूप मे देखना चाहते हैं। हनुमान घाट मे स्वच्छता और पौधरोपण अभियान के दौरान नेहरू युवा केंद्र के जिला सामन्यक आदित्य सिंह, अखिलेश त्रिपाठी, गोपाल पांडेय, ऋ षि रिछारिया, गुड्डा ताम्रकार, आशीष साहू, राजू साहू, कल्लू केवट आदि उपस्थिति थे।
जिले की100 औद्योगिक इकाईयों ने कराया 91 वैकेन्सी का पंजीयन
बांधवभूमि, उमरिया
प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा सीखो कमाओं योजना के तहत पोर्टल पर पंजीयन का शुभारंभ रविन्द्र भवन भोपाल से किया गया। इस अवसर पर उन्होने युवाओं से संवाद भी किया। योजना के तहत 18 से 29 वर्ष के 12 वीं पास, आईटीआई या अधिक योग्यता वाले मध्यप्रदेश निवासी युवा इस योजना के पात्र होगे। योजना के तहत 800 कोर्सेस मे युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेगे। इंटर्नशिप के दौरान प्रदेश सरकार द्वारा प्रति माह 8 से 10 हजार रूपये तक स्टायपेंड दिया जाएगा। सीखों कमाओं योजना प्रदेश के युवाओं के सपनों को उड़ान देने की शुरूआत है। प्रदेश के युवा विभिन्न औद्योगिक इकाईयों मे प्रशिक्षण प्राप्त कर आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर होगे। उमरिया जिले मे 100 औद्योगिक इकाईयों द्वारा 91 वैकेन्सी का पंजीयन कराया गया। आज से युवाओं द्वारा पंजीकृत औद्योगिक इकाईयों मे इंटर्नशिप कोर्स के लिए ऑनलाईन आवेदन करना प्रारंभ कर दिया है। 12वीं उत्तीर्ण युवाओं को प्रति माह 8 हजार रूपये की, स्नातक या उच्च शिक्षा प्राप्त प्रशिक्षणार्थियों को 10 हजार रूपये तथा आईटीआई उत्तीर्ण प्रशिक्षणार्थियों को 8 हजार 500 रूपये, डिप्लोमाधारी प्रशिक्षणार्थियों को 2 हजार रूपये स्टायपेण्ड मिलेगा।