कलेक्टर की उपस्थिति मे हटाया गया अतिक्रमण
बांधवभूमि, उमरिया
प्रशासन ने नगरीय क्षेत्र मे अतिक्रमण कर बनाये गये मकान को जमींदोज करा दिया है। जानकारी के मुताबिक छटन कैम्प की आराजी खसरा नम्बर 1471 रकबा 0.652 हेक्टेयर शासकीय नजूल भूमि के अंश भाग रकबा 340 वर्गफुट पर जाफर खान वल्द सरदार खान एवं अफसर खान वल्द सरदार खान द्वारा अवैध कब्जा किया गया था। जिनके विरुद्ध बेदखली का आदेश पारित कर निर्धारित समय मे स्वयं अतिक्रमण हटाने को कहा गया था, परंतु उनके द्वारा उक्त निर्देश का पालन नहीं किया गया। जिस पर कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव की उपस्थिति मे राजस्व, नगर पालिका एवं पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त कार्यवाही कर 8 लाख 80 हजार 600 रुपये कीमत की शासकीय भूमि मुक्त कराई गई है। इस अवसर पर तहसीलदार नजूल आशीष चतुर्वेदी सहित पुलिस एवं नगर पालिका के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।