बांधवभूमि, उमरिया
बैकर्स की जिला स्तरीय समन्वय एवं सलाहकार समिति की बैठक कलेक्टर डॉ. केडी त्रिपाठी की अध्यक्षता मे कलेक्टर सभागार मे संपन्न हुई। बैठक मे कलेक्टर ने विभिन्न शासकीय योजनाओं के वार्षिक लक्ष्य प्राप्त करने हेतु अपने लक्ष्यों के अनुरूप बैकों मे प्रेषित प्रकरणों मे स्वीकृति तथा वितरण की कार्यवाही की करनें, उद्योग विभाग द्वारा संचालित प्रधानमंत्री रोजगार सजन कार्यक्रम तथा मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के लक्ष्य प्राप्त करने बैकर्स विकास यात्रा के पूर्व वितरण की कार्यवाही करनें की बात कही। उन्होने कहा कि जिले का सीडी रेशियो बढाने हेतु किसान क्रेडिट कार्ड तथा बेयर हाउस निर्माण को प्राथमिकता दी जाए। बैठक मे सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी, आरबीआई, नाबार्ड तथा स्टेट बैंक के क्षेत्रीय प्रवधंक, अग्रणी बैंक प्रबधंक तरूण सिंह तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा बैंकर्स उपस्थित थे। कलेक्टर ने कहा कि स्वरोजगार योजनाओं के माध्यम से युवाओं को जोडना शासकीय विभागों तथा बैंकर्स का संयुक्त उत्तरदायित्व है, सभी बैंकर्स समय सीमा मे स्वीकृति की कार्यवाही करें। बैठक मे स्ट्रीट वेण्डर योजना तथा स्वसहायता समूह के बैंक लिंकेज की समीक्षा की। कलेक्टर ने नगरीय निकायों द्वारा संचालित योजनाओं, अन्त्यावसायी योजना, आदिवासी वित्त विकास निगम, पशु चिकित्सा विभाग की योजनाओं की समीक्षा की।
कलेक्टर की अध्यक्षता मे जिला स्तरीय समन्वय एवं सलाहकार समिति की बैठक सम्पन्न
Advertisements
Advertisements