कलेक्टर कान्फ्रेन्स 16 जनवरी को
उमरिया। कमिश्नर नरेश पाल की अध्यक्षता मे कलेक्टर कान्फ्रेन्स के माध्यम राजस्व, पंचायत एवं ग्रामीण विकास एवं विभागीय गतिविधियों की समीक्षा एवं चर्चा कलेक्टर सभागार मे आयोजित की गई है। बैठक मे समस्त संभागीय अधिकारी, तीनो जिलो के नोडल अधिकारी से निर्धारित प्रपत्र मे जानकारी पावर प्वाइंट तैयार कराते हुए 13 जनवरी तक साप्ट कापी एवं हार्डकापी मे उपलब्ध कराने को कहा गया है।
मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान मद से 22 हितग्राहियों को मिला लाभ
उमरिया। मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान मद से जिले के 22 हितग्राहियों को चिकित्सा उपचार एवं अन्य सहायता हेतु अनुदान प्राप्त हो चुका है। संबंधित हितग्राहियो के उपचार कराए जाने वाले संस्था के खाते मे मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान राशि का अंतरण किया गया है।
राजस्व विभाग की पाक्षिक वीडियो कान्फ्रेन्सिंग 20 जनवरी को
उमरिया। राजस्व विभाग की पाक्षिक वीडियो कान्फे्रसिंग 20 जनवरी को प्रात: 9.30 बजे से 10.30 बजे तक प्रमुख राजस्व आयुक्त मध्यप्रदेश की अध्यक्षता मे आयोजित की गई है। वीडियो कान्फे्रसिंग के माध्यम से राजस्व वसूली की समीक्षा, लंबित सीएम मानिट, सीएस मानिट, सीएम घोषणा प्रकरणों की समीक्षा, विधानसभा आश्वासन, अभ्यावेदनो की समीक्षा तथा आरसीएमएस मे बंटवारा, नामांतरण, सीमांकन की समीक्षा की जाएगी।
रोजागर मेले का आयोजन 17 जनवरी को
उमरिया। जिले के बेरोजगार युवाओं को प्रदेश मे एवं प्रदेश के बाहर रोजगार उपलब्ध कराने हेतु 17 जनवरी 2021 को स्थानीय शासकीय रणविजय महाविद्यालय उमरिया मे प्रात: 10.00 बजे से शायं 4.00 बजे तक रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है जिसमें 5वी, 8वी, 10वी, 12वी, स्नातक, स्नातकोत्तर, आईटीआई, पालीटेकनिक उत्तीर्ण योग्यता प्राप्त युवाओं को विभिन्न कपनियों के माध्यम से रोजगार उनकी योग्यता अनुसार उपलब्ध कराया जायेगा। महाप्रबंधक उद्योग विजय शुक्ला ने बताया कि रोजगार मेले मे मशीन आपरेटर, सिक्योरिटी गार्ड, सेल्स एण्ड मार्केटिंग, बीमा एजेन्ट, फील्ड आफीसर, मैकेनिक आपरेटर से संबंधित कंपनियों के भाग लेने की संभावना है। रोजगार मेले के माध्यम से युवाओ को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए पंजीयन हेतु गूगल शीट तैयार की जाकर सभी जनपद पंचायतों, नगरपालिका, ग्राम पंचायत स्तर पर भेजी गई है। जो युवा इस मेले के माध्यम से रोजगार प्राप्त करना चाहते है वे गूगल शीट के करा सकते है।
नहरों की साफ-सफाई एवं जीर्णोद्धार के कार्य प्रारंभ करनें के कलेक्टर ने दिए निर्देश
उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने मनरेगा योजना के तहत स्वीकृत निर्माण कार्यो की विभागवार समीक्षा करते हुए निर्माण एजेंसियों को निर्देशित किया कि जो कार्य पूर्ण हो गये है उनके उपयोगिता एवं पूर्णता प्रमाण पत्र फोटो के साथ भेजना सुनिश्चित करे। उन्होने कहा कि मनरेगा योजना से श्रम मूलक कार्य लिए जा सकते है। विशेषकर नहरों की साफ-सफाई तथा जीर्णोद्धार के कार्य मार्च से प्रारंभ किए जाए। बैठक मे मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अंशुल गुप्ता, परियोजना अधिकारी प्रदीप उपासने, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग पीआईयू, आरईएस, जल संसाधन तथा वन के अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर ने की धान उपार्जन, परिवहन एवं भुगतान की समीक्षा
उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने धान उपार्जन कार्य की समीक्षा करते हुए प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम को निर्देशित किया कि उपार्जन केन्द्रों से धान का परिवहन शीघ्रता से सुनिश्चित करे, जिससे किसानों को समय पर बैंक खाते मे भुगतान मिल सके। उन्होने सहायक आयुक्त सहकारिता तथा महाप्रबंधक जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक को निर्देशित किया कि जिन किसानो के बैंक खाते मिसमैच है उन्हें तत्काल सुधरवाया जाए तथा भुगतान सुनिश्चित कराया जाए। बैठक मेे जिला आपूर्ति अधिकारी बीएस परिहार, प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम उपस्थित रहे।