कलेक्टर एवं सीईओ ने वितरित किये आवास के स्वीकृति पत्र
उमरिया। मुख्यमंत्री द्वारा प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के स्वीकृत आवासों के परिवारों को आवास स्वीकृति पत्र एवं प्रथम किश्त की राशि के वितरण का कार्यक्रम उमरिया एनआईसी केद्र मे कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ईला तिवारी सहित हितग्राहियो द्वारा देखा एवं सुना गया। इस अवसर पर कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी ईला तिवारी द्वारा हितग्राही सुखबदन सिंह को प्रथम किश्त की राशि स्वीकृति का प्रमाण पत्र तथा तीन हितग्राही राजकुमार नापित को प्रधानमंत्री आवास निर्मित होने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का बधाई पत्र दिया गया। इसी तरह शशि दाहिया, चम्मर सिंह को भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का बधाई संदेश प्रदाय किया गया।
शासकीय सेवकों की ईएसएस प्रोफाईल कोषालय मे जमा करें
उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि समस्त शासकीय सेवकों को उनकी प्रोफाईल संबंधी विवरण आईएफएमआईएस साफ्टवेयर मे अद्यतन किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। उन्होने कहा कि मार्च 2022 तक सेवानिवृत्त होने वाले समस्त शासकीय सेवकों की ईएसएस प्रोफाईल मे समस्त प्रविष्टियां कार्यालय मे उपलब्ध भौतिक अभिलेख अनुसार सही है संलग्न प्रमाण पत्र प्रारूप पर प्रमाण-पत्र जिला कोषालय उमरिया में अतिशीघ्र जमा किये जाने की कार्यवाही करें।