कलेक्टर एवं नगर पालिका अध्यक्ष ने लोगों को वितरित किए कंबल

शहडोल/सोनू खान। बीती सर्द रात खुले आसमान में सो रहे बेसहारा लोगों के चेहरे उस वक्त खिल उठे जब संवेदनशील कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य और नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला कटारे ने अपने हाथों से उन्हें कंबल ओढ़ा दिया। कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य और नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला कटारे ने गत देर रात्रि जिला मुख्यालय के रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, राजेंद्र टॉकीज, गांधी चौराहा, बुढार चौराहा सहित अन्य विभिन्न स्थानों भ्रमण कर विभिन्न चौराहों एवं तिराहों में शीत लहर को दृष्टिगत रखते हुए बेसहारा असहाय लोगो को ठंड से बचने हेतु कंबल वितरित किया तथा उनके संबंध में जानकारी प्राप्त की। कलेक्टर श्रीमती वैद्य तथा नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती कटारे ने खुले में सो रहे व्यक्तियों को रेन बसेरा भिजवाया तथा लोगों से उनके स्वास्थ्य संबंधी जानकारी भी प्राप्त की। उन्होंने मुख्य नगर पालिका अधिकारी द्वारा अलाव के किए गए इंतजाम का निरीक्षण भी किया।
चौपाटी की गंदगी देखकर जताई नाराजगी
इस दौरान कलेक्टर ने चौपाटी का भी निरीक्षण किया तथा चौपाटी में व्याप्त गंदगी को देखकर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए मुख्य नगर पालिका अधिकारी को निर्देशित किया कि प्रत्येक दुकानों के संचालकों पर 500-500 रुपए की जुर्माने की कार्यवाही कराना सुनिश्चित करें तथा उन्हें निर्देशित करें कि अपने अपने दुकान के सामने डस्टबिन रखें अन्यथा उनकी दुकान सील की जाएगी या 3 दिन तक बंद रखी जाएगी।
डस्टबिन नहीं तो दुकान नहीं खुलेगी
इस दौरान कलेक्टर ने मुख्य नगरपालिका अधिकारी से दुकान व्यवसायियों के संबंध में जानकारी प्राप्त की। कलेक्टर ने मुख्य नगरपालिका अधिकारी से कहा कि दुकान संचालकों को समझाइश दें कि जब तक वह डस्टबिन दुकान के सामने नहीं रखेंगे तथा डस्टबिन का उपयोग कचरा फेंकने में नहीं करेंगे तब तक वह दुकान नहीं खोल सकेंगे।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने विभिन्न चौराहा एवं तिराहों में साफ सफाई व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया तथा मुख्य नगर पालिका अधिकारी को निर्देशित किया कि शहर में बेहतर साफ-सफाई एवं स्वच्छता होनी चाहिए। जिससे हमारा शहर भी अन्य बड़े शहरों की तरह साफ एवं स्वच्छ हो सके। इस दौरान कलेक्टर ने शहर की लाइटिंग व्यवस्था का भी निरीक्षण किया। इस अवसर पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी अमित तिवारी, धनंजय सिंह सहित अन्य नगर पालिका के कर्मचारी उपस्थित रहे।
Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *