कलेक्टर एवं एसपी ने हटवाया संचाई कालोनी के सामने अतिक्रमण

लगभग 7 करोड़ रूपये की बेश कीमती शासकीय भूमि अतिक्रमण से मुक्त
शहडोल। कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ. सतेन्द्र सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री अवधेष कुमार गोस्वामी ने आज सिंचाई कालोनी के सामने राकेश सोनी एवं विनोद सोनी आत्मज साधुलाल सोनी द्वारा खसरा नं. 1944/1 के अंश भाग 0.101 हेक्टेयर एवं 1943/1 के 0.040 हेक्टेयर में किये गए अवैध अतिक्रमण को आज हटवाया गया। उक्त बेश कीमती भूमि 14 हजार वर्ग फुट के लगभग है जिसका मूल्य 07 करोड़ रूपये के आसपास आकलन किया गया है। इस मौके पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व धर्मेन्द्र मिश्रा, पुलिस अधीक्षक व्हीडी पाण्डेय,अखिलेष तिवारी, तहसीलदार लवकुश प्रसाद शुक्ला सहित पुलिस एवं राजस्व का अमला उपस्थित था।
पुलिस लाइन के मैदान का किया निरीक्षण
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ. सतेन्द्र सिंह एवं पुलिस अधीक्षक अवधेश कुमार गोस्वामी ने आज हायर सेकेण्ड्री स्कूल पुलिस लाइन के मैदान का निरीक्षण किया तथा मैदान की झाड- झंखाड हटाने एवं लगभग 10 एकड के मैदान का समतलीकरण कराकर प्ले ग्राउण्ड के रूप में विकसित करने की रूपरेखा पर चर्चा की गई। उसके सामने लगभग 5 एकड के खाली मैदान में गार्डन बनाने एवं अन्य पर्यावरणीय गतिविधियां तैयार करने पर भी चर्चा की गई। कलेक्टर ने कहा कि पुलिस के स्टाफ द्वारा डियूटी से थके हारे आने पर उन्हें बेहतर वातावरण एवं उनके परिवार को घूमने टहलने की सुविधा सहित आस-पास के लोगो भी इस मैदान का लाभ मिल सकेगा। इस मौके पर डीएसपी श्री अखिलेष तिवारी, आरआई पुलिस लाइन श्री दिनेष मर्सकोले सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *