बांधवभूमि, उमरिया
साप्ताहिक जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर डॉ. कृष्णदेव त्रिपाठी, अपर कलेक्टर मिषा सिंह ने आवेदकों की समस्यायें सुनी एवं जिनके निराकरण के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। जनसुनवाई मे सीमा पति रमेश कोल ग्राम हड़हा ने रसोइया पद से हटाने, सुखलाल पिता सौखलीला बैगा ग्राम कुशमहा ने सर्प दंश से पिता की मृत्यु होने पर सहायता राशि दिलाने, बबिता केवट निवासी मानपुर गोवर्दे ने पति की मौत जहरीले सर्प के काटने से होने पर सहायता राशि उपलब्ध करानें, होमलाल यादव निवासी मझगवां ने विद्युत कनेक्शन जोडऩे, हरीराम, राममणि, अंजनी प्रसाद सभी निवासी गोवर्दे ने कुआं, बाड़ी, मकान मे हुए कब्जे को हटाने, सुशीला बाई बडख़ेरा ने आराजी खसरे की भूमि से कब्जा हटाने, महेंद्र सिंह ग्राम किरनताल कला ने सचिव द्वारा मृत व्यक्ति के नाम से शौचालय की राशि आहरित करने, चंद्र सिंह पिता रूप सिंह निवासी ग्राम धुपखड़ा ने गोवर्दे मानपुर की भूमि का सीमांकन करानें, कोदूलाल निवासी भरौला ने राशन दिलाने संबंधी आवेदन प्रस्तुत किया।
69 विद्यार्थियों का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण
बांधवभूमि, उमरिया
प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई विकास यात्रा के दौरान कलेक्टर डॉ. कृष्णदेव त्रिपाठी के मार्गदर्शन मे नवाचार शुरू किए गए है। यात्रा के माध्यम से आदिवासी विकासखण्ड पाली स्कूलो मे पढऩे वाले विद्यार्थियों के लिए संपूर्ण स्वास्थ्य चेकअप कार्यक्रम चलाकर हेल्थ रिपोर्ट तैयार की जा रही है। इस कार्य हेतु 30 दलों का गठन किया गया है, जिसमें स्वास्थ्य विभाग तथा महिला एवं बाल विकास विभाग का मैदानी अमला शामिल है। पाली विकासखण्ड मे स्कूलों की संख्या 195 है, जिसमें दर्ज बच्चों की संख्या 16 हजार 154 है। विकास यात्रा के दौरान चलाये गये अभियान मे 20 जनवरी तक 52 स्कूलों मे 69 विद्यार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। साथ ही 5177 विद्यार्थियों की आभा आईडी भी बनाई गई। संपूर्ण स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत 6121 विद्यार्थियों की हीमोग्लोबिन जांच की गई जिसमें 2282 विद्यार्थियों के हीमोग्लोबिन 11 ग्राम से कम पाया गया तथा 409 विद्यार्थियों का हीमोग्लोबिन 8 ग्राम से कम पाया गया। अभियान के दौरान 4955 विद्यार्थियों का सिकल सेल टेस्ट कराया गया जिसमें 231 विद्यार्थी पाजीटिव पाये गये।