उमरिया। साप्ताहिक जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव एवं अपर कलेक्टर अशोक ओहरी ने कलेक्टर सभागार मे जिले भर से आये आवेदकों की जिला प्रमुख अधिकारियों की उपस्थिति मे जनसुनवाई की। जनसुनवाई मे एजाज खान मीटर वाचक ने नौकरी से निकालने, सपना प्रजापति ग्राम ओबरा ने प्रधानमंत्री आवास के लिए भूमि आवंटित करने, ग्राम धनवाही की विद्या बाई ने जमीन मे हेराफेरी करने, पिपरिया ग्राम की जगिया बाई ने रिकॉर्ड सुधार करने, मोहम्मद शरीफ कैम्प उमरिया ने सूखा पेड़ कटवाने, नीरज यादव सुभाष गंज उमरिया ने पेड कटवाने, ग्राम सुखदास के जनपद कोल ने खड़ी फसल नष्ट करने तथा नरवार 25 चंदिया के लोगों ने जला ट्रांसर्फामर का सुधार कराने संबंधित आवेदन किया।
कलेक्टर एवं अपर कलेक्टर ने की जनसुनवाई
Advertisements
Advertisements