उमरिया। साप्ताहिक जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव एवं अपर कलेक्टर अशोक ओहरी द्वारा कलेक्टर सभागार मे जनसुनवाई की गई। ग्राम कोयलारी से आई आरती यादव ने अधिक बिजली बिल आने, ग्राम समरकोइनी से आए लोगों ने बिजली सप्लाई प्रारंभ करवानें, बाल मुकुंद अग्रवाल चंदिया ने अधिक बिजली बिल आने, टिकुरीटोला से आए लोगों ने नया ट्रांसफार्मर लगवाने की शिकायत दर्ज कराई। नीरज चौधरी ने रोजगार सहायक द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना की फोटो नही डालने के कारण किश्त जारी नही होने , मोहम्मद उसमानी ग्राम मुडुआ टोला ने बिजली बिल अधिक आने, ग्राम असोढ़ से आए देवीदीन जायसवाल ने सहकारी समिति का कर्ज अदा करने के बाद भी समिति प्रबंधक द्वारा कर्ज बनाए रखने, मोतीलाल काछी मानपुर ने गणेश स्कूल मानपुर के संचालक द्वारा बच्चो की टीसी नही देने, राजेश पाण्डेय सस्तरा ने एमपीआरडीसी द्वारा बनाई गई सड़क मे पानी निकासी की व्यवस्था नही होने से घर मे पानी भरनें , कपसी बाई बिरसिंहपुर पाली ने लापता युवक की तलाश करानें तथा फगनी बाई अगरिया ग्राम छपरौड़ ने पति की मृत्यु के बाद संबल योजना का लाभ दिलाने संबंधीआवेदन किया।
अमित गुप्ता अतिथि शिक्षक वर्ग -2 की नियुक्ति निरस्त
उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव की जनसुनवाई के दौरान आवेदिका सुश्री रेहाना बेगम, वार्ड नं.11 सिंधी धर्मशाला के पीछे कैम्प उमरिया द्वारा अवगत कराया गया है कि पूर्व वर्ष मे वे अतिथि शिक्षक वर्ग-2 (गणित) के पद पर शासकीय हाई स्कूल घघडार संकुल शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय (कालरी) उमरिया जिला उमरिया मे वर्ष जुलाई 2019 से अक्टूबर 2021 तक सेवाएं दी गई हैं। इनके कार्यकाल के दौरान इनका परीक्षा परिणाम 80 प्रतिशत से अधिक रहा है। इसके बावजूद भी प्राचार्य शासकीय हाई स्कूल घघडार द्वारा कम स्कोर प्राप्त अमित गुप्ता को अतिथि शिक्षक वर्ग-2 के पद पर नियुक्त कर दिया गया है। उक्त शिकायत को प्रथम दृष्टया सही पाये जाने के फलस्वरूप अमित गुप्ता को अतिथि शिक्षक वर्ग-2 की नियुक्ति निरस्त कर दी है।