कलस्टर स्तर शिविरो मे मिलेगा पेंशन योजनाओं का लाभ

उमरिया। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अंशुल गुप्ता ने शासन द्वारा संचालित विभिन्न् पेंशन योजनाओं यथा इंदिरा गांधी वृद्धावस्था पेंशन योजनाए विधवा पेंशन, निशक्त जन तथा सामाजिक सुरक्षा पेंशन, कल्याणी पेंशन, मुख्यमंत्री कन्या अभिभावक पेंशन, मुख्यमंत्री अविवाहिता पेंशन, मानसिक रूप से अविकसित बहु विकलांग पेंशन आदि योजनाओ का लाभ पात्र हितग्राहियों को आवश्यक रूप से सुनिश्चित कराने हेतु कलस्टर स्तर पर नियत तिथियो में प्रात:10.30 से सायं 5.30 बजे तक शिविरों का आयोजन करने के निर्देश जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को दिए है। पाली जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम सेमरिहा मे 7 दिसंबर को आयोजित शिविर मे सलैया, भिम्माडोंगरी तथा मेढकी एवं चंदनिया पंचायतों के अधिकारी 8 दिसंबर को बकेली मे आयोजित शिविर मे ग्राम धौरई, ओदरी, भौतरा तथा चौरी पंचायतो के अधिकारी, 9 दिसंबर को खिचकिडी मे आयोजित शिविर मे ग्राम पंचायत बडवाही ,बरदढार, मुदरिया तथा गिंजरी पंचायतो के अधिकारी,10 दिसंबर को ग्राम बन्नैदा मे आयोजित शिविर मे ग्राम पंचायत गोयरा, बरहाई, मलहदू तथा बेली पंचायतो के अधिकारी11 दिसंबर को ग्राम पंचायत शहपुरा मे आयोजित शिविर मे मालाचुआ, नरवार, कुसमहाखुर्द तथा रौगढ पंचायतो के अधिकारी,14 दिसंबर को ग्राम पंचायत हथपुरा मे आयोजित शिविर मे ग्राम पंचायत औढेरा, खोलखम्हरा तथा पहडिया पंचायतो के अधिकारी भाग लेगें।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *