पाकिस्तानी अकाउंट में 50 लाख जमा कराओ, वर्ना दुबई गैंग मार डालेगी
बेंगलुरु। कर्नाटक हाईकोर्ट के छह जजों को जान से मारने की धमकी दी गई है। अनजान शख्स ने कोर्ट के पब्लिक रिलेशन ऑफिसर के मुरलीधर को इंटरनेशनल नंबर से कॉल और वॉट्सऐप मैसेज करके ये धमकी दी और 50 लाख रुपए की फिरौती मांगी।
कॉलर ने पाकिस्तानी बैंक एबीएल एलाइड बैंक लिमिटेड का अकाउंट नंबर भी दिया और कहा कि पैसा जमा नहीं किया गया तो दुबई गैंग जजों को मार डालेगी। कॉलर ने पीआरओ के साथ कुछ नंबर भी शेयर करते हुए कहा कि ये इंडियन शूटर्स हमारे अपने शूटर्स हैं।
हिंदी, उर्दू और अंग्रेजी में भेजा गया मैसेज
जिन जजों को मारने की धमकी दी गई है उनके नाम हैं- जस्टिस मोहम्मद नवाज, एच टी नरेंद्र प्रसाद, अशोक निजगन्नानवार, के नटराजन और वीरप्पा। पीआरओ ने बताया कि ये कॉल 12 जुलाई को शाम 7 बजे आई थी। धमकी देने वाले ने हिंदी, उर्दू और अंग्रेजी में मैसेज भेजा। पीआरओ ने इस मामले में बेंगलुरु पुलिस के पास एफआईआर दर्ज कराई है।
मुंबई पुलिस के पास आया था धमकी भरा कॉल
रविवार को मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूम में धमकी भरा एक कॉल आया था, जिसमें कहा गया था कि आरडीएक्स से भरा एक टैंकर और दो पाकिस्तानी नागरिक गोवा के लिए रवाना हुए हैं। कॉलर ने अपनी पहचान पांडे के तौर पर की थी। पुलिस ने उसी दिन कॉल की लोकेशन ट्रेस कर ली थी और कॉलर को ट्रेस करने में जुट गई थी। अभी तक इस मामले में कोई नया अपडेट नहीं आया है।
कर्नाटक हाईकोर्ट के 6 जजों को मिली हत्या की धमकी
Advertisements
Advertisements