बेंगलुरू। कर्नाटक के यादगीर जिले में कार और लॉरी की टक्कर में एक बच्चे सहित एक ही परिवार के छह सदस्यों की मौत हो गई। हादसा गुरूवार देर रात गुरमीतकल कस्बे के पास हुआ। मृतकों की पहचान मोहम्मद मजर हुसैन (७९), नूरजहाँ बेगम (७०), मोहम्मद वाजिद हुसैन (३९), हीना बेगम (३०), इमरान (२२) और उमेजा (छह महीने) के रूप में हुई है। कार का चालक मोहम्मद फाजिल हुसैन गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे जीआईएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के अनुसार, परिवार रायचूर जिले के ङ्क्षलगसुगुर कस्बे के पास हट्टी गांव का था। वे तेलंगाना में कोडंगल के पास एक दरगाह गए थे। हादसा उस वक्त हुआ जब परिजन घर लौट रहे थे। लॉरी चालक फरार है।
कर्नाटक सड़क हादसे में एक ही परिवार के 6 सदस्यों की मौत
Advertisements
Advertisements