कर्नाटक में भी ब्रिटेन से लौटा शख्स संक्रमित

कर्नाटक में भी ब्रिटेन से लौटा शख्स संक्रमित
नई दिल्ली।कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने ब्रिटेन से वहां लौटे एक शख्स के संक्रमित होने की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि ब्रिटेन से लौटे शख्स के संक्रमित होने की जानकारी मिली है। हम सभी गाइडलाइंस का पालन कर रहे हैं। वहां से लौटने वाले हर यात्री को कोरोना जांच करानी अनिवार्य कर दी गई है। कर्नाटक में अभी नाइट कर्फ्यू की आवश्यकता नहीं है।

दिल्ली में छह और चेन्नई में एक यात्री पॉजिटिव
एयर इंडिया के लंदन-दिल्ली उड़ान पर छह यात्रियों को कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया है। यह उड़ान सोमवार रात 11.30 बजे दिल्ली में उतरी। इनमें से पांच दिल्ली एयरपोर्ट पर ही संक्रमित पाए गए और एक तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में संक्रमित पाया गया है। स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को बताया कि यह सैंपल पुणे के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी (एनआईवी) भेजा गया ताकि इसकी जांच की जा सके कि यह वायरस का नया स्ट्रेन है या वही पुराना। यात्री को किंग्स इंस्टीट्यूट हॉस्पिटल भेजा गया है और फिलहाल वह क्वारंटाइन है। तमिलनाडु के स्वास्थ्य सचिव जे राधकृष्णन ने मंगलवार को बताया कि पिछले दस दिनों में जिसने भी ब्रिटेन दौरा किया है। हम उसकी पहचान कर रहे हैं और आरटी-पीसीआर टेस्टिंग कर रहे हैं। हम ब्रिटेन से आने-जाने वाले और वहां रुकने वाले फ्लाइट के सभी यात्रियों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं और जो चेन्नई में संक्रमित यात्री है, उनके बारे में यह नहीं कहा जा सकता कि वो ब्रिटेन की नई स्ट्रेन से ही संक्रमित हैं।

ब्रिटेन से कोलकाता पहुंची उड़ान में दो यात्री संक्रमित
कोलकाता एयरपोर्ट पर भी लंदन से लौटे दो यात्रियों के संक्रमित होने की पुष्टि की गई है। ब्रिटेन से कुल 222 यात्रियों को लेकर रविवार को कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उड़ान की लैंडिंग हुई। इनमें से 25 के पास कोविड रिपोर्ट नहीं थी, इसलिए इन्हें पास के क्वारंटाइन सेंटर ले जाया गया और जांच कराई कराई गई। इसमें से दो की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई।

लंदन से अहमदाबाद पहुंचे पांच यात्री संक्रमित
इधर, गुजरात से भी ब्रिटेन से लौटे यात्रियों के संक्रमित पाए जाने की खबर है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एयर इंडिया की उड़ान लंदन से 233 यात्रियों को लेकर मंगलवार सुबह अहमदाबाद पहुंची। एयरपोर्ट पर कोरोना जांच में एक ब्रिटिश नागरिक समेत पांच यात्री पॉजिटिव पाए गए हैं।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *