हथियार, जिंदा कारतूस, 22 लाख भारतीय करैंसी, दो गाड़ियां बरामद
तरनतारन। तरनतारन की पंजाब पुलिस ने करोड़ों की हेरोइन, हथियार, जिंदा कारतूस, 22 लाख भारतीय करैंसी, दो गाड़ियों सहित खालिस्तानी आतंकवादी 7 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके खिलाफ मामला दर्ज करके कार्यवाही करनी शुरू कर दी है। इस संबंध में तरनतारन आईपीएस एसएसपी ध्रूमन एच निंबाले ने कहा कि डीजीपी पंजाब दिनकर गुप्ता के दिशा-निर्देशों के चलते आज बहुत बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है। इस संबंधी मामला दर्ज करके आगे की कार्यवाही की जा रही है।उन्होंने कहा कि यह हेरोइन पड़ोसी देश से आई हो सकती है, जिसके तहत गुरसेवक सिंह खालिस्तानी अंतकवादी को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि संभावना है कि गुरसेवक सिंह के तार दूसरे पड़ोसी देशों के साथ जुड़े होंगे। इसका कारण यह है कि हेरोइन अपने देश या पंजाब में तो होती नहीं, बल्कि यह पाकिस्तान, तालिबान में होती है, वहीं से यहां पहुंचती है। उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच की जा रही है और इसमें और कौन-कौन से लोग शामिल हैं, इसकी भी बारीकी के साथ जांच पड़ताल की जाएगी।
करोड़ों की हेरोइन और खालिस्तानी आतंकवादी सहित 7 गिरफ्तार
Advertisements
Advertisements