बिरसिंहपुर पाली। जिले के संजय गांधी ताप विद्युत केन्द्र की तीन इकाईयां बीते दिनो बायलर ट्यूब लीकेज के कारण ठप्प हो गई। जिसके कारण संयंत्र की कुल क्षमता 1340 मेगावाट की बजाय मात्र 370 मेगावाट का उत्पादन ही हो पा रहा है। उल्लेखनीय है कि हाल ही मे प्रबंधन द्वारा बिजलीघर मे स्थापित 210 मेगावाट की चार एवं 500 मेगावाट की एक यूनिट वार्षिक मेंटीनेन्स के नाम पर महीनो तक बंद कर दी गई थी। इस पर करोड़ों रूपये खर्च भी हुए परन्तु हालात सुधरने की बजाय और भी बदतर हो गये। जानकार इन सभी कारगुजारियों को एक सोची-समझी चाल के तौर पर देख रहे हैं। उनका मानना है कि सरकार प्लांट को धीरे-धीरे घाटे मे लाकर इसे बेंचने का रास्ता तैयार कर रही है।