विद्युत विभाग की लापरवाही हुई उजागर
बांधवभूमि, सोनू खान
शहडोल। सोहागपुर थाना क्षेत्र के नए हाईवे पर बिजली का तार टूट जाने से करंट तालाब में फैल गया तालाब में नहा रहे मवेशियों की मौत हो गई है। थाना प्रभारी अनिल पटेल ने जानकारी देते हुए बताया है कि मंगलवार की शाम 5 बजे नए थाने से महज 1 किलोमीटर दूरी पर हाईवे से सटा हुआ पड़परहा तालाब बिजली का तार तालाब के ऊपर से गया था जो कि टूट जाने से तालाब में तार गिर गई और तालाब में नहा रहे मवेशियों की इसमें मौत हो गई है । जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस व एमपीईबी को दी सूचना लगते ही एमपीईबी के कर्मचारी और सोहागपुर पुलिस घटनास्थल पहुंचकर चालू लाइन को बंद कराकर तार को तलब से हटवाया है कल्लू यादव निवासी कोटमा के यह मवेशी हैं कल्लू यादव ने बताया है कि वह कुछ दिन पहले ही एक मवेशी को 1लाख 50 हजार में खरीदा था कुल मवेशियों की कीमत 9 लाख बताई गई है। बिजली का तार 440 एलटी का है जो कि कोटमा गांव में बिजली की सप्लाई की जाती है। ग्रामीणों ने बताया कि बिजली विभाग की लापरवाही से यह तार टूटा है बिजली विभाग का यह खंबा पीपल के पेड़ के पास लगा दिया गया था जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने विभाग को कई बार की थी पीपल के पेड़ों से टकरा कर तार पतला हो गया और शर्ट सर्किट होने की वजह से यह तार टूटकर तालाब में जा गिरा है। ग्रामीणों ने बताया है कि इस तालाब में लोग नहाते भी हैं लेकिन शाम होने की वजह से उस वक्त कोई मौजूद नहीं था नहीं तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था।
Advertisements
Advertisements