कम लागत पर अधिक विद्युत उत्पादन सरकार का लक्ष्य
सुश्री मीना सिंह ने किया ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह का आत्मीय स्वागत
उमरिया। मध्यप्रदेश शासन की जनजातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह एवं भाजपा के जिलाध्यक्ष दिलीप पाण्डेय ने जिले के बिरसिंहपुर पाली आये राज्य के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने माता बिरासिनी के दरबार पहुंच कर पूजा-अर्चना की तथा उनसे प्रदेश के विकास तथा जनता को कोरोना संक्रमण से मुक्ति दिलाने हेतु प्रार्थना की। अपने प्रवास के दौरान ऊर्जा मंत्री संजय गांधी ताप विद्युत परियोजना पहुंचे और पॉवर प्लांट का निरीक्षण किया। उन्होने अधिकारियों की आवश्यक बैठक लेकर उन्हे दिशा निर्देश भी दिए। इस मौके पर ऊर्जा मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मंशा को साकार करने के लिए वे प्रदेश के सभी पॉवर प्लांट व सब स्टेशनों का निरीक्षण कर रहे हैं। श्री तोमर ने कहा कि प्रदेश सरकार का लक्ष्य पॉवर प्लांटों मे कम लागत पर अधिक विद्युत उत्पादन तथा उपभोक्ताओं सस्ती बिजली उपलब्ध कराना है। पॉवर प्लांट मे स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार न मिलने के सवाल पर ऊर्जा मंत्री ने कहा कि इस संबंध मे जरूरी कदम उठाये जायेंगे।
वन मंत्री कल का जिला प्रवास
प्रदेश के वन मंत्री डा. कुंवर विजय शाह 2 अप्रैल को प्रात: 10 बजे कान्हा किसली से प्रस्थान कर सायं 4 बजे बांधवगढ टाईगर रिजर्व पहुंचेगे। इस दौरान वे जंगल सफारी कर पार्क का निरीक्षण करेंगे। 3 एवं 4 अप्रैल को प्रात: ं5.30 बजे मंत्री शाह हाट एयर वेलून सफारी के जरिये पार्क निरीक्षण करेगे। तत्पश्चात वे स्थानीय कार्यक्रमो मे भाग लेंगे। प्रात: 10 बजे वनमंत्री बांधवगढ़ से दमोह के लिए प्रस्थान करेंगे।