पंप संचालकों से जूझते रहे ग्रांहक अफवाह के कारण हुई परेशानी
उमरिया। पेट्रोल और डीजल पर टेक्स कम होने और दाम घटने की अफवाह के कारण कल जिले मे अनिश्चितता का माहोल निर्मित हो गया। इस दौरान कई ग्रांहक पेट्रोल पंप कर्मचारियों से दाम घटाने को लेकर सवाल-जवाब भी करते दिखे। दरअसल मंगलवार की रात सोशल मीडिया पर यह खबर बड़े जोर-शोर से वायरल हुई कि मप्र सरकार द्वारा टेक्स घटाये जाने से पेट्रोल 4 रूपये तथा डीजल 1.50 रूपये सस्ता हो गया है। संदेशों मे नई कीमतें रात्रि से प्रभावी होने की बात भी कही गई। जिसके बाद कई भाजपा पदाधिकाारियों ने इसे ऐतिहासिक कदम बताते हुए सरकार को धन्यवाद भी ज्ञापित कर दिया। सुबह होने पर जब लोग पेट्रोल-डीजल भराने पंपों पर पहुंचे, तो उन्हे वहां दाम मे कोई परिवर्तन न होने की जानकारी मिली। पेट्रोल पंप संचालकों ने बताया कि उन्हे कीमतें कम होने के संबंध मे कोई निर्देश कम्पनी की तरफ से नहीं मिला है।
कम नहीं हुए पेट्रोल-डीजल के दाम
Advertisements
Advertisements