कम्प्यूटर से गायब हुई सारनाथ, रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस
रीवा-बिलासपुर भी नहीं हो रही शो, शहर मे अफवाहों का बाजार गर्म
बांधवभूमि, उमरिया
जिले से गुजरने वाली महत्वपूर्ण ट्रेन दुर्ग-छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस तथा रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस के बीते कुछ दिनो से कम्प्यूटर मे दिखाई नहीं देने के बाद नगर मे एक बार फिर अफवाहों का बाजार गर्म हो गया है। बताया गया है कि उपरोक्त दोनो यात्री गाडिय़ां न तो ट्रेन लोकेटर एप मे शो हो रही हैं, नां ही इनका रिजर्वेशन ही हो पा रहा है। यह खबर लगते ही चर्चाओं का दौर शुरू हो गया। सोशल मीडिया पर तो उमरिया मे दोनो ट्रेनो का स्टापेज ही समाप्त होने का अनुमान लगाया जाने लगा। जब अधिकारियों से इस संबंध मे जानकारी ली गई तो उन्होने भी कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दिया है। उनका कहना है कि अभी तक स्टापेज को लेकर कोई आदेश या सूचना उन तक नहीं पहुंची है। ऐसे दोनो ट्रेनों को लेकर अनिश्चितता की स्थिति बनी हुई है। दूसरी ओर सारनाथ और बिलासपुर एक्सप्रेस मे रिजर्वेशन न होने से क्षेत्र के यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
यह हो सकता है कारण
गौरतलब है कि कोरोना महामारी के बाद से सारनाथ एक्सप्रेस तथा रीवा-बिलासपुर सहित कई ट्रेनो का उमरिया मे स्टापेज रेलवे ने समाप्त कर दिया था। इसे लेकर नागरिकों मे भारी असंतोष व्याप्त हो गया। महीनो तक मांग तथा आंदोलन की चेतावनी के बाद जाकर बड़ी मुश्किल से धीरे-धीरे ट्रेनो का ठहराव होना शुरू हुआ। जानकारों का मानना है रेलवे द्वारा उक्त ट्रेनो का ठहराव 6 महीने के लिये ट्रायल बेस पर दिया गया था। उतना ही समय कम्प्यूटर मे फीड था, जैसे ही निर्धारित सीमा समाप्त हुई। कम्प्यूटर तथा एप मे ट्रेने दिखना भी बंद हो गई।
ट्रायल मे दिया था स्टापेज
ज्ञांतव्य हो कि छपरा-दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस करीब 40 वर्षो से तथा रीवा-बिलासपुर अपनी शुरूआत से लेकर कोरोना तक उमरिया मे रूकती चली आ रही थी। महामारी नियंत्रित होने के बाद रेलवे ने ट्रेनो मे स्पेशल का तमगा लगा कर नकेवल मनमाने तौर पर स्टापेज छीने बल्कि वरिष्ठ नागरिकों, गंभीर बीमारियों से ग्रसित लोगों और पत्रकारों तक को मिलने वाली सभी प्रकार की रियायतें भी खत्म कर दीं। हलांकि माननीयों की छूट पर तब भी आंच नहीं आई। जब बड़ी मशक्कत के बाद सारनाथ और रीवा ट्रेन का ठहराव हुआ तो एक बार फिर नाच-नाच कर इसका श्रेय लिया गया। आज पता चल रहा है कि यह ट्रायल स्टापेज था। अब रेलवे आय कम होने की बात कह कर स्टाप वापस ले ले तो कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी।
प्लेटफार्म बनने के कारण दर्जनो ट्रेने रद्द
बताया गया है कि वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई झांसी रेलवे स्टेशन मे प्लेटफार्म निर्माण के करण 36 ट्रेनों को रद्द किया गया है। जबकि 6 गाडिय़ों का मार्ग परिवर्तित किया गया है। जानकारी के अनुसार इस दौरान गाड़ी संख्या 12121-12122 जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन-जबलपुर मप्र संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 13 से 28 सितंबर तक, 12189-12190 जबलपुर-निजामुद्दीन-जबलपुर महाकोशल एक्सप्रेस 11 से 29 सितंबर,12192-12191 जबलपुर-निजामुद्दीन-जबलपुर वाया इटारसी-भोपाल श्रीधाम एक्सप्रेस 11 से 29 सितंबर तक रद्द रहेगी। इसी तरह 12823-12824 दुर्ग-निजामुद्दीन-दुर्ग छग संपर्क क्रांति एक्सप्रेस कसे 11 से 29 सितंबर तक निरस्त किया गया है। हाल ही मे ऐन त्यौहार से पहले रेलवे ने बिलासपुर से कटनी खण्ड के बीच चलने वाली कई ट्रेनों का परिचालन रद्द किया था, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी हुई थी। अब राजधानी जाने वाली गाडिय़ों की निरस्तगी का नया आदेश आ गया है।