निर्वाचन निष्पक्षता एवं सुचिता पूर्ण कराने के दिए निर्देश
बांधवभूमि, सोनू खान
शहडोल। त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 को दृष्टिगत रखते हुए कमिश्नर शहडोल संभाग श्री राजीव शर्मा ने आज अनूपपुर जिले के पुष्पराजगढ़ क्षेत्र का भ्रमण किया।
इस दौरान कमिश्नर ने पुष्पराजगढ़ के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लखौरा में बनाए गए मतदान सामग्री वितरण केंद्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कमिश्नर ने जिला निर्वाचन अधिकारी अनूपपुर को निर्देशित किया कि निर्वाचन निष्पक्षता एवं सुचिता पूर्ण कराया जाए तथा मध्यप्रदेश निर्वाचन आयोग के निर्देशो का अक्षरशरू पालन सुनिश्चित किया जाए। इस दौरान कमिश्नर ने स्ट्रांग रूम सहित अन्य विभिन्न कक्षों का निरीक्षण किया तथा मतदान वितरण सामग्री के संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी अनूपपुर से विधिवत जानकारी प्राप्त की। कमिश्नर ने पुलिस अधीक्षक अनूपपुर से पुलिस बल तथा सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में भी जानकारी ली एवं निर्वाचन के दौरान माकूल सुरक्षा व्यवस्था कायम रखने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान प्रेक्षक निर्वाचन आयोग श्री विनोद चतुर्वेदी, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री दिनेश चंद्र सागर, जिला निर्वाचन अधिकारी अनूपपुर सुश्री सोनिया मीणा, पुलिस अधीक्षक अनूपपुर अखिल कुमार पटेल, अपर कलेक्टर अनूपपुर सरोधन सिंह, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पुष्पराजगढ़ अभिषेक चौधरी सहित निर्वाचन कार्य से जुड़े हुए अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
कमिश्नर ने पुष्पराजगढ़ के मतदान सामग्री वितरण केंद्र का किया निरीक्षण
Advertisements
Advertisements