बांधवभूमि, उमरिया
कमिश्नर शहडोल संभाग राजीव शर्मा ने गत दिवस जिले के ग्राम पंचायत भुण्डी स्थित अमृत सरोवर तालाब के किनारे पौधरोपण किया। इस अवसर पर कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव एवं अन्य अधिकारियों ने भी फलदार वृक्षों के पौधे लगाये।
सिद्धार्थ होंगे एसडीएम बांधवगढ़, नेहा को मानपुर की जिम्मेदारी
बांधवभूमि, उमरिया
जिले के मानपुर मे लंबे समय से पदस्थ सिद्धार्थ पटेल अब एसडीएम बांधवगढ़ होंगे। जबकि पाली एसडीएम सुश्री नेहा सोनी को मानपुर पदस्थ किया गया है। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव द्वारा प्रशासनिक कार्य व्यवस्था की दृष्टि से यह फेरबदल किया गया है। जारी आदेश के अनुसार एसडीएम श्री पटेल को बांधवगढ़ के सांथ ही अनुभाग पाली का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है।