कांग्रेस ने विधानसभा के प्रमुख सचिव को भेजा पत्र
भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ अब मप्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बनाए गए हैं। प्रदेश कांग्रेस कमेटी की तरफ से विधानसभा के प्रमुख सचिव को इस संबंध में पत्र भेजा गया है। पिछले छह महीने से नेता प्रतिपक्ष का पद खाली था। प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने इसकी पुष्टि कर दी है। प्रोटेम स्पीकर ने कहा कि कमलनाथ को नेता प्रतिपक्ष के बतौर प्रोटोकाल दिए जाने का भी आदेश जारी कर दिया है। बता दें कि अब तक नेता प्रतिपक्ष के लिए कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता रेस में थे, जिनमें विधायक गोङ्क्षवद ङ्क्षसह, सज्जन ङ्क्षसह वर्मा, बाला बच्चन, पूर्व स्पीकर एनपी प्रजापति और केपी ङ्क्षसह जैसे दिग्गज नेताओं के नाम शामिल थे, लेकिन इनमें से किसी के नाम पर सहमति नहीं बन पाई, जिसके बाद पार्टी आलाकमान ने कमलनाथ को ही नेता प्रतिपक्ष की भूमिका का निर्वहन करने के संकेत दे दिए थे। अब प्रदेश कांग्रेस की द्वारा विधानसभा सचिवालय को इस संबंध में पत्र भेज दिया है, जिसमें कमलनाथ को नेता प्रतिपक्ष का दायित्व देने की जानकारी दी गई है। जिसकी पुष्टि प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने की है।