कमलनाथ दिलायेंगे अध्यक्ष और पार्षदों को शपथ

शहडोल मे 7 नवंबर को होगा समारोह, पूर्व नेताप्रतिपक्ष भी होंगे शामिल
बांधवभूमि, सोनू खान
शहडोल। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ आगामी 7 नवंबर को नगर पालिका परिषद के नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं पार्षदों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलायेंगे। इस मौके पर संभाग के अन्य निकायों मे विजयी हुए अध्यक्ष और पार्षदों का सम्मान भी किया जायेगा। उक्ताशय की जानकारी जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुभाष गुप्ता ने कल एक प्रेसवार्ता मे दी। उन्होने बताया कि शपथग्रहण समारोह नगर के गांधी चौक मे पूर्वान्ह 11 बजे आयोजित होगा। कार्यक्रम मे मप्र विधानसभा के पूर्व नेताप्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल, विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष एनपी प्रजापति, पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल, ओमकार सिंह मरकाम, विधायक फुंदेलाल सिंह, सुनील सराफ तथा पूर्व विधायक कुंवर गंभीर सिंह समेत संभाग के वरिष्ठ नेता, पदाधिकारी और कार्यकर्ता शरीक होंगे। जिलाध्यक्ष श्री गुप्ता ने समस्त कांग्रेसजनो से कार्यक्रम मे सहभागी बनने की अपील की है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *