कब तक चलेगा इंटरलॉकिंग का खेल
आज से फिर निरस्त रहेंगी दर्जनो यात्री ट्रेने, पाषाण युग मे पहुंची रेल सेवायें
बांधवभूमि, उमरिया
रेलवे ने एक बार फिर न्यू कटनी जंक्शन और जबलपुर के बीच होने वाले इंटरलॉकिंग कार्य के कारण दर्जनो ट्रेनो को करीब एक पखवाड़े तक के लिये रद्द कर दिया है। जानकारी के मुताबिक इनमे एनकेजे, कटनी तथा जबलपुर होकर गुजरने वाली कई गाडिय़ां शामिल हैं। इससे विशेषकर कटनी-बिलासपुर मार्ग से जबलपुर, भोपाल, इंदौर, निजामुद्दीन तथा उत्तर भारत की ओर यात्रा करने वाले हजारों यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। वे लोग जिन्होने महीनो पहले अपने रिजर्वेशन करा रखे थे, उनकी तो फजीहत हो जायेगी।
अभी चलता रहेगा सिलसिला
गौरतलब है कि इससे पूर्व शहडोल के पास बंधवाबारा मे इंटरलॉकिंग के चलते 10 सितंबर तक ट्रेने रद्द की गई थी। यदि यह वजह सही है, फिर तो इस तरह का सिलसिला लंबा चलेगा। जानकारों के मुताबिक आने वाले दिनो मे चंदिया फिर शहडोल उसके बाद अनूपपुर सहित कई स्टेशनो मे लाईनो को जोडऩे का काम किया जाना है। सवाल यह भी उठता है कि जिस समय इंटरलौकिंग या प्लेटफार्म निर्माण की बात कह कर पैसेंजर ट्रेने रद्द की जाती हैं, उसी दौरान गुड्स ट्रेनो का परिचालन कैसे अनवरत रहता है। जनता के इन प्रश्नो के जवाब किसी के पास नहीं हैं।
फिर कैसे दौड़ती हैं मालगाडिय़ां
एक जमाना था जब रेलवे के पास सीमित संसाधन हुआ करते थे। इसके बावजूद बिरले ही कभी गाडिय़ों को निरस्त किया जाता था। इतना ही नहीं ट्रेन रद्द होने की खबर, देश भर मे सुर्खियां बंटोरती थी। आज जब सरकारें व्यवस्थाओं को हाईटेक युग मे पहुंचाने का दम भरती हैं, तो रेलवे पाषाण युग जैसा व्यवहार कर रहा है। महज इंटरलॉकिंग, शेड और प्लेटफार्म निर्माण जैसे कारण बता कर बार-बार ट्रेनो को रद्द कर माल गाडियों को संचालित करना साबित करता है कि यह सब बहानेबाजी से ज्यादा कुछ भी नहीं है।
निरस्त रहेंगी ये ट्रेने
रेलवे ने 18236-35 बिलासपुर-भोपाल-बिलासपुर को 19 सितंबर से 6 अक्टूबर तक निरस्त कर दिया है। अन्य ट्रेनो मे 06617-18 कटनी-चिरीमिरी-कटनी 20 सितंबर से 5 अक्टूबर तक, 018247-48 बिलासपुर-रीवा-बिलासपुर 20 सितंबर से 4 अक्टूबर तक, 11265-66 जबलपुर-अंबिकापुर-जबलपुर 20 सितंबर से 5 अक्टूबर तक, 11751-52 रीवा-चिरीमिरी-रीवा 20 सितंबर से 5 अक्टूबर तक, 11265-66 जबलपुर-अंबिकापुर-जबलपुर 20 सितंबर से 5 अक्टूबर तक, 18233-34 बिलासपुर-इंदौर-बिलासपुर 30 सितंबर से 5 अक्टूबर तक, 15159-60 छपरा-दुर्ग-छपरा 29 सितंबर से 4 अक्टूबर तक,18201-02 दुर्ग-नौतनवा-दुर्ग 27 से 29 सितंबर तक, 18205-06 दुर्ग-नौतनवा-दुर्ग (साप्ताहिक) 28 से 30 सितंबर तक, 18203-04 दुर्ग-कानपुर-दुर्ग 01 से 02 अक्टूबर तक रद्द रहेंगी। इसके अलावा कटनी मार्ग से निजामुद्दीन, भोपाल जबलपुर, मुंबई की ओर जाने वाली गाडिय़ां भी निरस्त कर दी गई हैं।
इनका रूट बदला
22910 पुरी-वलसाड़ 01 अक्टूबर को बिलासपुर, नागपुर, इटारसी होकर, 12853-54 दुर्ग-भोपाल-दुर्ग 29 सितंबर से 4 अक्टूबर तक दुर्ग, नागपुर, इटारसी होकर, 15231-32 बरौनी-गोंदिया-बरौनी 29 सितंबर से 3 अक्टूबर तक कटनी, जबलपुर होकर जायेगी। इसी तरह 08747-48 बिलासपुर-कटनी-बिलासपुर 21 सितंबर से 4 अक्टूबर तक झलवारा-बिलासपुर के मध्य चलेगी।