बांधवभूमि, तपस गुप्ता
बिरसिंहपुर पाली। कबाड़ चोरी की फिराक मे आये अज्ञात बदमाशों के हमले मे कालरी की सुरक्षा मे तैनात जवान गंभीर रूप से घायल हो गये हैं। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक विगत रात करीब 9 बजे दर्जन भर बदमाशों द्वारा स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत पाली प्रोजेक्ट मे सेंट जोसेफ स्कूल के पास बंद पड़ी तीन नंबर खदान से कबाड़ चोरी की योजना बनाई गई थी। इसकी भनक लगने के बाद एसआईएसएफ के जवान अंकित जाट और संदीप लोधी मौके पर पहुंचे। इसी बीच चोरों ने उन पर हमला बोल दिया। इस घटना मे दोनो सुरक्षाकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गये। वारदात के बाद घायलों को पाली अस्पताल लाया गया। जहां अंकित जाट की हालत ज्यादा खराब होने की वजह से उन्हे पहले शहडोल फिर जबलपुर रेफर कर दिया गया। इस मामले मे पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध धारा 307, 353, 333, 186 तथा147 का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की है।
विवाह की तैयारियों मे जुटा था परिवार, बेटी ने लगा ली फांसी
बांधवभूमि, उमरिया
पूरा परिवार शादी की तैयारियों मे जुटा हुआ था। शहनाई बजने मे अब केवल 5 दिन शेष थे, तभी बेटी ने खुदकुशी कर ली। यह घटना जिले के मानपुर थाना क्षेत्र के ग्राम डोंड़का की है। मृतक युवती का नाम पुष्पा पिता कतोहरा चर्मकार 22 बताया गया है। जानकारी के मुताबिक बीती रात पुष्पा चर्मकार ने अपने कमरे फांसी लगा ली। सुबह जब काफी देर तक युवती बाहर नहीं निकली और लोग दरवाजा खोल कर कमरे मे दाखिल हुए तो उसका शव लटकता हुआ पाया गया। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने आकर कार्यवाही शुरू की। पीएम के उपरांत शव परिजनो को सौंप दिया गया है। इस मामले मे मर्ग कायम कर जांच शुरू की गई है।