सीवर लाइन प्लांट के लिए खोदे गए थे गड्ढे, गड्ढों में भरा बारिश का पानी, चार घंटे बाद मिले दोनों शव
कटनी।कटनी में सीवर लाइन प्लांट बनाने के लिए खोदे गए गड्ढे में दो बच्चे डूब गए। करीब 5 घंटे चले रेस्क्यू में दोनों के शवों को निकाल लिया गया है। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। हादसे के बाद से परिजनों और क्षेत्र के लोगों में आक्रोश है। लोगों का आरोप है कि रहवासी क्षेत्र में सीवर लाइन का प्लांट लगाए जाने का विरोध शुरू से किया जा रहा है। बावजूद जिम्मेदारों ने अनसुना कर दिया। प्लांट का गड्ढा रहवासी क्षेत्र में नहीं खोदा जाता, तो यह हादसा नहीं होता। पुलिस ने बताया कि कुठला बस्ती निवासी रामदास बेन की बेटी रिया अस्सो बेन (9) और दिनेश बेन का बेटा कृष्णा (8) दोनों रविवार सुबह करीब 7 बजे घर के पीछे खेल रहे थे। कुछ देर बाद जब दोनों बच्चे परिजनों को नहीं दिखे, तो उन्होंने उनकी तलाश की। घर के पीछे बने सीवर लाइन के प्लांट के गड्ढे के पास बच्चों की चप्पल दिखी। इस पर गड्ढे में बच्चों की तलाश क्षेत्रीय लोगों द्वारा की जाने लगी। पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने नगर निगम को बुलाया। मौके पर फायर ब्रिगेड और नगर निगम की रेस्क्यू टीम पहुंची। लोहे के जाल को गड्ढे में डालकर बच्चों की खोजबीन शुरू की गई। करीब 4 घंटे तक चले सर्चिंग के बाद दोनों शव को गड्ढे से बाहर निकाला गया।
रहवासी क्षेत्र बनाया जा रहा सीवर प्लांट
हादसे के बाद क्षेत्र के लोगों ने बताया कि रहवासी क्षेत्र के पास सीवर लाइन का प्लांट बनाया जा रहा है। सीवर प्लांट के लिए ही वहां करीब 40 से 50 फीट गहरा गड्ढा खोदा गया है। रहवासी क्षेत्र होने के कारण हर समय हादसे की आशंका बनी रहती है।
Advertisements
Advertisements
I truly really like your website.. Nice hues & concept. Did you make this Internet site by yourself? Make sure you reply back again as I’m planning to create my very own individual Site and would adore to discover where you got this from or what the theme is named. Thanks!