कटनी-बरगवां मेमू स्पेशल ट्रेन का महरोई स्टेशन मे हुआ स्वागत
बांधवभूमि न्यूज, रामाभिलाष त्रिपाठी
मानपुर। कटनी से बरगवां के बीच शुरू हुई मेमू स्पेशल ट्रेन का गत दिवस जिले के महरोई स्टेशन पहुंचने पर भाजपा के जिलाध्यक्ष दिलीप पाण्डेय के नेतृत्व मे भव्य स्वागत किया गया। कार्यकर्ताओं ने ट्रेन के चालकों का सम्मान किया। वहीं यात्रियोंव रेलवे स्टेशन मे मौजूद लोगों के बीच मिठाईयां भी बांटी। तत्पश्चात भाजपा जिलाध्यक्ष श्री पाण्डेय ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को गंतव्य के लिये रवाना किया। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष दिलीप पाण्डेय ने कहा कि कोरोना के कारण इस मार्ग पर ट्रेने तथा अन्य साधन बंद हो गये थे, जिससे लोगों को आवागमन संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था। नई ट्रेन के संचालन से क्षेत्र के लोगों को काफी सुविधा मिल सकेगी। उन्होने इस उपलब्धि के लिये प्रधानमंत्री, रेलमंत्री तथा स्थानीय सांसद के प्रति आभार व्यक्त किया है। इस अवसर पर पूर्व मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र गौतम, जिला महामंत्री अरुण चतुर्वेदी, छोटे सिंह, मौजीलाल चौधरी, अमरपुर मंडल के अध्यक्ष विमल शर्मा सहित बड़ी संख्या मे भाजपाई व स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।