कटनी को रौंद कर फायनल मे पहुंची हैदराबाद

कटनी को रौंद कर फायनल मे पहुंची हैदराबाद

चरम पर पैरोडाईज गोल्ड कप का रोमांच, खिताबी लड़ाई देखने को बेकरार दर्शक

बांधवभूमि न्यूज

मध्यप्रदेश, उमरिया
हैदराबाद की टीम जिला मुख्यालय मे चल रही 26वीं अखिल भारतीय पैराडाइज गोल्ड कप क्रिकेट प्रतियोगिता के फायनल मे पहुंच गई है। उसने कटनी को हराकर अंतिम दो मे अपना स्थान सुनिश्चित कर लिया। शुक्रवार को हुए सेमीफायनल मे डीसीए कटनी के कप्तान अनुराग पटेल ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। टीम ने 25 ओवर्स मे 6 विकेट के नुकसान पर 180 रनो का स्कोर खड़ा किया। जिसमे जतिन विश्वकर्मा ने 34, जफर अनवर ने 33 और हर्ष मंगलानी ने 29 रन का महत्वपूर्ण योगदान दिया। वहीं हैदराबाद के गेंदबाज अजीम वारसी ने 36 रन देकर कटनी के 3 बल्लेबाजों को आउट किया। 181 रनो के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की टीम ने 23.5 ओवर मे ही 4 विकेट खो कर 185 रन बना लिये। हैदराबाद के बल्लेबाज नवनीत राव ने शानदार 65 रन बनाये जबकि बाबर तथा कप्तान उबेद बिन ने 36-36 रनो का योगदान दिया। कटनी के बालर अनुराग ने 2 विकेट झटके। जैसे-जैसे पैराडाईज कप क्रिकेट टूर्नामेंट अपने अंतिम मुकाम मे पहुंच रहा है, खेल का रोंमाच भी बढ़ता जा रहा है। दर्शकों की दिलचस्पी इस बात को लेकर है कि इस बार का खिताबी मुकाबला किन महारथियों के बीच होगा।

नवनीत बने मैन ऑफ  द मैच
मैन ऑफ  द मैच हैदराबाद के नवनीत राव रहे। जिन्हे शैलेन्द्र गुप्ता उर्फ पप्पू महाजन ने नगद 11 हजार रूपये प्रदान कर सम्मानित किया। मैच मे अंपायरिंग दीपक सिंह और संदीप सतनामी ने की। बादल सिंह गहरवार ने स्कोरर तथा कैंमेंट्री की भूमिका अरूण गुप्ता, संतोष विश्वकर्मा, दीपम दर्दवंशी और अशोक गर्ग ने निभाई। संचालन श्याम बगडिय़ा ने किया। इस अवसर पर टूर्नामेंट कमेटी के अध्यक्ष राकेश शर्मा, रवि वर्मा, चंद्रकांत दुबे, संतोष खरे, जग्गी कोरी, कंचन त्रिपाठी, नीरज चंदानी, सचिन गुप्ता सहित भारी तादाद मे दर्शक उपस्थित थे।

दूसरे सेमी फायनल मे जबलपुर-शहडोल भिड़ेंगे
अखिल भारतीय पैराडाइज गोल्ड कप क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे सेमीफायनल मे आज बीसीआर जबलपुर एवं डीसीए शहडोल के मध्य मैच खेला जाएगा। आयोजन समिति ने जिले के खेलप्रेमी दर्शकों से स्टेडियम पहुंच कर खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन करने का अनुरोध किया है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *