सीएमओ ने नागरिकों से सहयोग की अपील, उल्लंघन करने वालों पर जुर्माना
बांधवभूमि, उमरिया
मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीमती ज्योति सिंह ने गत दिवस शहर का निरीक्षण कर सफाई तथा अन्य व्यवस्थायें देखीं और अमले को आवश्यक निर्देश दिये। उन्होने दुकानदारों को सड़क की बजाय डस्टबिन मे कचरा डालने की समझाईश दी। इस दौरान पूर्व मे दिये गये निर्देशों का उल्लंघन तथा पालीथीन का उपयोग करने वाले कारोबारियों से जुर्माना वसूला गया। उल्लेखनीय है कि सीएमओ श्रीमती सिंह ने एक दिन पहले शहर का औचक भ्रमण कर व्यापारियों को स्वच्छता मे सहयोग की अपील भी की थी। दूसरे दिन उन्होने रणविजय चौक से नवीन सब्जी मंडी तक का निरीक्षण किया।
दिखा समझाईश का असर
सीएमओ की समझाईश के बाद फल-सब्जी विक्रेता पॉलिथीन की बजाय कपड़े के थैले मे सामग्री देतेे देखे गये। सांथ ही दुकानदारों द्वारा अपने संस्थान के बाहर डस्टबिन रख दी गई। उन्होने ऐसे दुकानदारों की प्रशंसा करते हुए अन्य लोगों को भी उनसे प्रेरणा लेने की अपील की। मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने नागरिकों से कचरा निर्धारित स्थान पर फेंकने तथा सड़कों को अवरूद्ध न करने का आग्रह किया है। निरीक्षण के समय अमानक स्तर की प्रतिबंधित पोलीथीन का इस्तेमाल करने वालों पर चालानी कार्यवाही कर 1650 रुपये वसूले गये हैं। इस अवसर पर स्वच्छता निरीक्षक नारायण दुबे, प्रदीप द्विवेदी, जितेंद्र तिवारी, विनोद सोनी, अखिलेश सिंह, निशांत मिश्रा, संदीप सोंधिया हेमलाल आदि उपस्थित थे।
कचरे के लिये करें डस्टबिन का उपयोग
Advertisements
Advertisements