पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर लग रहा सवालिया निशान
शहडोल/सोनू खान। संभागीय मुख्यालय से सटे अंतरा स्थित कंकाली माता मंदिर में चोरों ने माता को भी नहीं बख्शा और यहां से उन्होंने माता का पूरा श्रृंगार ही चोरी कर लिया।
चोरों ने मंदिर के पिछले चैनल गेट सहित मुख्य मंदिर के कुल 5 तालों को तोड़ा और अंदर प्रवेश करते हुए लगभग 5 किलो चांदी के मां के श्रृंगार और लगभग 8 ग्राम सोने के श्रृंगार पर हाथ साफ कर दिया। चोरी की घटना सोमवार की रात को घटित हुई।
मंदिर में चोरी का पता उस समय चला जब मंदिर के पुजारी श्री रामचंद्र आज सुबह पट खोलने पहुंचे । उन्होंने देखा मेन गेट का ताला टूटा है और मां का श्रंगार गायब है। तीनों मूर्तियों से एक भी श्रंगार चोरों ने नहीं छोड़ा। पुजारी ने इसकी जानकारी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह को दी। कोतवाली पुलिस को सूचना मिलने के बाद पुलिस हरकत में आई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार वैश्य, टीआई कोतवाली रत्नाम्बर शुक्ल सहित अन्य पुलिस स्टाफ पुलिस डॉग, फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट को लेकर पहुंचे। डॉग मंदिर के पीछे से होते हुए चंदनिया गांव पहुंचा, जहां वह एक घर में घुसा। पुलिस ने उस व्यक्ति को हिरासत में लिया है। गौरतलब है कि कोतवाली क्षेत्र में दूसरी सबसे बड़ी घटना है । पिछले महीने ही नगर के गांधी चौक से मोबाइल दुकान से 15 लाख से अधिक का मोबाइल चोरों ने पार किया था। जिसका सुराग नहीं लगा पाई। उसके बाद एक किराना दुकान और अन्य चोरियों की वारदात हुई। आज मंदिर में चोरों ने वारदात को अंजाम दिया।
निष्क्रिय टीआई को हटाया जाए
युवक कांग्रेस ने मंदिर में हुई आज चोरी और कोतवाली क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की वारदातों पर आक्रोश व्यक्त करते हुए पुलिस अधीक्षक और कलेक्टर को लिखे पत्र में मांग की है कि कोतवाली टीआई को हटाया जाए। युवा कांग्रेस के अध्यक्ष अनुपम गौतम ने कहा है कि यदि कंकाली मंदिर में हुई चोरी के आरोपियों को 2 दिन के अंदर गिरफ्तार नहीं किया जाता तो उग्र प्रदर्शन और आंदोलन किया जाएगा।
Advertisements
Advertisements