ओपेन जिम के लिये पूर्व भाजपा अध्यक्ष ने विधायक के प्रति जताया आभार
उमरिया। बांधवगढ़ विधानसभा के विधायक शिवनारायण सिंह ने जिले के नगर पालिका उमरिया एवं नगर परिषद चंदिया को ओपन जिम सामग्री किट हेतु 21 लाख 45 हजार 184 रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है। इसमे से उमरिया नगर पालिका हेतु 10 लाख 72 हजार 592 रुपए एवं चंदिया नगर हेतु 10 लाख 72 हजार 592 रुपए शामिल हैं। भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष राकेश शर्मा ने इस उपलब्धि के लिये विधायक श्री सिंह के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए कहा कि इसका फायदा दोनो शहरों के नागरिकों को मिलेगा और वे ओपन जिम का लाभ लेकर शारीरिक स्वस्थता एवं स्फूर्ति प्राप्त कर सकेंगे।